Sushant Singh Rajput Case: दीपेश सावंत बनेंगे सरकारी गवाह, आज NCB रिकॉर्ड करेगा बयान

NCB ने बताया कि दीपेश सावंत को सरकारी गवाह बनाया जा रहा है और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.

भाई शोविक चक्रवर्ती और रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Yogen Shah)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत के मामले में ड्रग्स एंगल को लेकर जांच कर रही है. इस मामले में शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए NCB ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती सहित सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार लिया था. दोनों से कल 10 घंटे तक पूछताछ की गई. आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. इस बीच NCB ने बताया कि दीपेश सावंत को सरकारी गवाह बनाया जा रहा है और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. आज उनका बयान दर्ज किया जाएगा. ANI ने ट्वीट करके इस मामले की जानकारी दी है.

तो वहीं NCB शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद एयर कैजेन इब्राहीम को लेकर मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए निकल चुकी है. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: NCB ने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को किया गिरफ्तार, शनिवार को होगी पेशी

आपको बता दे कि एनसीबी ने 26 अगस्त को रिया, उनके भाई शोविक, टेलेंट मैनेजर जया साहा, सुशांत की सह-प्रबंधक श्रुति मोदी और गोवा आधारित होटल व्यवसायी गौरव आर्य के नाम पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनसीबी को मामले की जांच के लिए कहा था. रिया और श्रुति मोदी के साथ ही मिरांडा और सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी के बीच व्हाट्सएप मैसेज सामने आने के बाद ड्रग्स एंगल से छानबीन शुरू की गई.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ई़डी के बाद सुशांत की मौत की जांच में शामिल होने वाली एनसीबी तीसरी केंद्रीय एजेंसी है.

Share Now

\