Sushant Singh Rajput के जन्मदिन पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने Throwback Photos का बनाया कोलाज, किया ये खास ऐलान

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अपने भाई की याद में उनके तमाम चाहनेवालों को अभिनेता की पुरानी तस्वीरें शेयर कर इमोशनल गिफ्ट दिया है.

सुशांत सिंह राजपूत और श्वेता सिंह कीर्ति (Photo Credits: Instagram)

21 जनवरी को पैदा हुए सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आज अगर हमारे बीच होते तो अपना 35वां जन्मदिन मना रहे होते. उनके इस जन्मदिन पर तमाम फैंस और दोस्त उन्हें याद करे रहें हैं. सोशल मीडिया पर #SushantDay ट्रेंड किया जा रहा है. ऐसे में अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अपने भाई की याद में उनके तमाम चाहनेवालों को अभिनेता की पुरानी तस्वीरें शेयर कर इमोशनल गिफ्ट दिया है. श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत के बचपन से लेकर कॉलेज के दिनों तक की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे देखकर फैंस उसपर अपना प्यार लुटा रहें हैं. ये तमाम SSR फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है.

इसके साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने एक बेहद ही इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा- लव यू भाई. तुम्हारा मेरा हिस्सा ही और हमेशा रहोगे.#SushantDay.

इसके साथ ही सुशांत की बहन ने उनके नाम पर स्कॉलरशिप का भी ऐलान किया. श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया कि सुशांत के 35वें जन्मदिन पर, उनके एक सपने को पूरा करने की ओर उन्होंने एक कदम बढ़ाया है. यूसी बर्कले में सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड 3500 डॉलर देगा. यूसी बर्कले में एस्ट्रोफिजिक्स में रूचि रखने वाला कोई भी छात्र इसके फंड के लिए अप्लाई कर सकता है. ये खबर तमाम छात्रों के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है.

आपको बता दे कि 14 जून को मुंबई पुलिस को सुशांत सिंह राजपूत की लाश उनके घर में मिली. जिसके बाद से देश की 3 बड़ी एजेंसीयां सीबीआई, इडी और एनसीबी इसकी जांच में जुटी हैं और उनके मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी हैं.

Share Now

\