Suraj Pe Mangal Bhari के सॉन्ग 'लड़की ड्रामेबाज है' में दिखा फातिमा सना शेख का हॉट अवतार, दिलजीत दोसांझ संग आई नजर! (See Video)
फातिमा सना शैख और दिलजीत दोसांझ (Photo Credits: Instagram)

Suraj Pe Mangal Bhari New Song Ladki Dramebaaz Hai: फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' के निर्माताओं ने बहुप्रतीक्षित गाना लड़की ड्रामेबाज है को रिलीज किया जिसमें दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) इस गाने पे एक साथ डांस करते हुए नजर आएंगे. इस ट्रैक में आपको फातिमा के रंग-बिरंगे व्यक्तित्व की झलक देखने को मिलेगी और दिलजीत के साथ उनकी मिलनसार और सहज केमिस्ट्री देखते बनती है. लड़की ड्रामेबाज है शीर्षक वाला गीत, फातिमा की जर्नी और उनका किरदार सुंदर तरीके पेश करता है है और यहां उनके और दिलजीत की अद्भुत रोमांटिक केमिस्ट्री पेश की गई है.

अगर एक नजर फातिमा सना शैख पर दालें तो ये आसानी से कहा जा सकता है कि वो एक सीधी-साधी एक घरेलू लड़की है जो अपनी खूबसूरती और सादगी से लोगों के दिलों में आसानी से जगह बना लेती है और उसी तरह दिलजीत दोसांझ पर एक नजर डालें तो वो भी लोगों के दिलों पर राज करते है.

ये भी पढ़ें: Suraj Pe Mangal Bhari Official Trailer: दिलजीत दोसांझ-मनोज बाजपेयी के कॉमिक अंदाज से भरा फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

देखें ये वीडियो: 

इस फिल्म में मनोज बाजपेयी (Manoj Bapayee) ने भी मुख्य भूमिका निभाई है और फिल्म में उनके किरदार को लेकर भी दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और ये 15 नवंबर, 2020 को रिलीज हो रही है.