फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर 8 अप्रैल को बड़ा फैसला सुना सकता है सुप्रीम कोर्ट

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की मुसीबतें लगातार बढ़ रही है. कई राजनीतिक दल इस फिल्म का विरोध कर रहे थे. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी लेकिन अदालत ने फिल्म को हरी झंडी दिखाई.

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पोस्टर (Photo Credits: File Image)

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi)  की मुसीबतें लगातार बढ़ रही है. कई राजनीतिक दल इस फिल्म का विरोध कर रहे थे. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी लेकिन अदालत ने फिल्म को हरी झंडी दिखाई. पहले यह फिल्म 5 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए एक SPL दायर की गई है.

खबरों की माने तो 8 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में इस फिल्म को लेकर सुनवाई होगी. अब देखना होगा कि क्या यह फिल्म बड़े पर्दे तक पहुंचने में सफल होती है कि नहीं.

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) प्रधानमंत्री की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे. फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर उन्होंने कहा था कि, "मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि लोग इस तरह ओवररियेक्ट क्यों कर रहे है. क्यों कपिल सिब्बल  (Kapil Sibal) जी और अभिषेक सिंघवी (Abhishek Singhvi) जी जैसे मशहूर वकील एक सच्ची फिल्म के खिलाफ याचिका दायर करने में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि उन्हें फिल्म से डर लग रहा है या फिर चौकीदार के डंडे से."

यह भी पढ़ें:- फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया गाना 'फकीरा' हुआ रिलीज, वीडियो में देखें प्रधानमंत्री का संघर्ष भरा सफर

उमंग कुमार (Omung Kumar) ने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का निर्देशन किया है. सुरेश ओबेरॉय, संदीप सिंह और आनंद पंडित ने फिल्म  'पीएम नरेंद्र मोदी' को प्रोड्यूस किया है.

Share Now

\