SC Rejects Rakhi Sawant Bail Plea: हमेशा विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राखी सावंत को बड़ा झटका दिया है और उनकी अग्रीम जमानत की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने राखी सावंत को निचली अदालत में चार सप्ताह के भीतर सरेंडर करने को कहा है. बता दें कि अभिनेत्री राखी सावंत पर अपने पूर्व पति आदिल दुर्रानी का कथित अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप है. शादी को लेकर राखी और आदिल लंबे वक्त तक सुर्खियों में रहे थे. साथ ही आदिल को जेल का रास्ता भी देखना पड़ा था. Ranveer Singh Deepfake Video: रणवीर सिंह ने डीपफेक वीडियो वायरल होने पर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, फेक वीडियो में करते दिखे थे पीएम मोदी की बुराई (Watch Video)
Rakhi Sawant की बड़ी मुश्किलें, निजी वीडियो लीक करने का लगा आरोप#rakhisawant #adilkhandurrani #bollywoodnews @rashid_hashmi pic.twitter.com/7RugrQm0Uv
— India News (@NetworkItv) April 22, 2024













QuickLY