कोरोना वायरस के चलते अक्षय कुमार ने लिए ये बड़ा फैसला, ट्विटर पर कही ये बात
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का कहना है कि कोरोनावायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए पूरे देश में किए गए लॉकडाउन की इस घड़ी में जो अपने घर में रहेगा, वही सुपरस्टार होगा.
Coronavirus in India: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का कहना है कि कोरोनावायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए पूरे देश में किए गए लॉकडाउन की इस घड़ी में जो अपने घर में रहेगा, वही सुपरस्टार होगा. अक्षय ने व्यापार विशेषज्ञ जोगिंदर टुटेजा (Joginder Tuteja) के एक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही. दरअसल, जोगिंदर ने किसी एक वीडियो को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इस बारे में बात की कि किस तरह से टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) 'रैंबो', 'हीरोपंती 2' और 'बागी 4' जैसी अपनी आने वाली फिल्मों से सुपरस्टार बनने के लिए तैयार हैं.
इस पर अक्षय ने कहा, "जोगिंदर तुम्हारी इस बात से मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि टाइगर श्रॉफ आने वाले समय में धमाल मचाने वाले हैं, लेकिन इस वक्त एकमात्र वही व्यक्ति सुपरस्टार होगा, जो अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए घर में रहेगा. मैं हर एक से सुपरस्टार बनने की अपील करता हूं." ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा -निक जोनस खिली धूप में कर रहे हैं वर्कआउट
अक्षय लगातार सोशल मीडिया पर 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान अपने सभी देशवासियों से घर में रहने और सरकार संग सहयोग करने का आग्रह करते नजर आ रहे हैं, ताकि कोरोनावायरस को जड़ से उखाड़कर इससे जंग को जीता जा सकें.