सनी लियोन को अमेरिकन नागरिक होने पर है गर्व, फैमिली के साथ शेयर किया खास वीडियो
सनी लियोन और डेनियल वेबर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) लॉकडाउन के चलते अमेरिका में अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं हैं. इसी बीच 4 जुलाई को अमेरिका ने अपना 244 वां स्वाधीनता दिवस (Independence Day) मनाया. सनी लियोन ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट किया, साथ ही अमेरिकन होने पर गर्व महसूस कर अपने फैंस को स्वाधीनता दिन की बधाई दी.

सनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें आप देख सकते है कि सनी अपने बच्चों निशा, नोआ और ऐशर सिंह के साथ साथ पति डेनियल वेबर और मां के साथ मस्ती करती नजर आ रहीं हैं. इस मजेदार वीडियो को पोस्ट शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा,"4 जुलाई की शुभकामनाए! अमेरिकन नागरिक होने पर गर्व है!" यह भी पढ़े: सनी लियोन ने स्विम सूट पहनकर सहेली के साथ पोस्ट की Hot Photo, सेक्सी अंदाज से पानी में लगाई आग

 

View this post on Instagram

 

Happy 4th of July! Proud to be an American!! Mia familia

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो को 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया हैं. वहीं उनके कई सारे फैंस कमेंट्स कर अपनी राय दे रहे हैं. वर्कफ्रंट कि बात करें तो अब कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला' (Kokokola), 'रंगीला' (Rangeela) में जलवे बिखेरती दिखाई देंगी.