सुनील ग्रोवर ने बनाई कैटरीना कैफ की ऐसी पेंटिंग, फोटो देखकर खूब हंस रहे हैं लोग
सुनील ग्रोवर ने अपनी फिल्म 'भारत' की को-स्टार कैटरीना कैफ की एक पेंटिंग बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे देखकर लोग खूब हंस रहे हैं.
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) भले ही लॉकडाउन (Lockdown) के चलते कहीं बाहर नहीं निकल पा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो लगातार अपने फैंस को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब सुनील ने अपनी फिल्म 'भारत' (Bharat) की को-स्टार कैटरीना कैफ की एक पेंटिंग बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे देखकर लोग खूब हंस रहे हैं.
सुनील ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें एक तरफ गुलाबी साड़ी में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की असली फोटो है तो वहीं दूसरी ओर उनकी पेटिंग है. सुनील की इस कलाकारी को देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
इस फोटो को शेयर करके सुनील ने लिखा, "लॉकडाउन ने कितने कवि, शेफ बना दिए. एक पेंटर का उदाहरण यहां है." उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इसकी चर्चा भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते ज्यादातर सेलिब्रिटीज अपने घर पर ही मौजूद हैं और इंटरनेट के माध्यम से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. बात करें सुनील और कैटरीना की तो ये दोनों फिल्म भारत में एक साथ नजर आए थे. फिल्म के इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने बताया था कि सेट पर सुनील सभी को खूब हंसाते थे और कई पर उनसे बातचीत होती रहती थी.