Suniel Shetty ने बेटे अहान के जन्मदिन पर शेयर की अनदेखी तस्वीरें, लिखी ये दिल की बात
आज सुनील शेट्टी के बेटे अहान (Ahan Shetty) का जन्मदिन है. बेटे के इस जन्मदिन पर एक्टर ने अहान को बेहद ही खास अंदाज में बधाई दी है. इस खास मौके पर सुनील शेट्टी ने बेटे अहान के साथ कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसके साथ उन्होंने बेहद ही प्यारा नोट शेयर किया है.
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ एक परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं. सुनील शेट्टी का ये रूप कई बार देखने को मिलता रहता है. सुनील हमेशा अपने काम के साथ साथ अपने परिवार के साथ भी बराबर खड़े दिखाई देते रहते हैं. ऐसे में अब सुनील का यही खास रूप एक बार फिर देखने को मिल रहा है. दरअसल आज सुनील शेट्टी के बेटे अहान (Ahan Shetty) का जन्मदिन है. बेटे के इस जन्मदिन पर एक्टर ने अहान को बेहद ही खास अंदाज में बधाई दी है. इस खास मौके पर सुनील शेट्टी ने बेटे अहान के साथ कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसके साथ उन्होंने बेहद ही प्यारा नोट शेयर किया है.
सुनील शेट्टी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि पलक झपकते ही एक लड़का अब जवान मर्द बन चुका है. वो इंसान मुझे अनगिनत मौके देता है गर्व करने के. उसने कुछ ही सेकंड में ये अहसास करा दिया कि एक पिता के रूप में मैं क्या हूं. जन्मदिन मुबारक हो बाबा. सुनील शेट्टी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो बेहद ही क्यूट है. जिसे देखने के बाद कोई भी इम्प्रेस हो जाए.
वेल अहान शेट्टी भी अपने पिता की राह चलते हुए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहें हैं. अहान फिल्म तड़प में नजर आयेंगे. उनके साथ फिल्म तारा सुतारिया भी दिखाई देंगी. ये तेलुगू फिल्म RX 100 की रीमेक है. जिसके जरिये अहान अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.