बिना इजाजत फिल्म पोस्टर पर अपनी तस्वीर देख भड़के Suniel Shetty, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है. एक्टर का आरोप है कि कंपनी ने बिना इजाजत के अपने फिल्म पोस्टर पर उनकी फोटोज का इस्तेमाल किया.

सुनील शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है. एक्टर का आरोप है कि कंपनी ने बिना इजाजत के अपने फिल्म पोस्टर पर उनकी फोटोज का इस्तेमाल किया. एक्टर ने बताया कि प्रोडक्शन कंपनी उनकी तस्वीरों के साथ फर्जी पोस्टर्स वायरल करके फिल्म के लिए पैसे जमा कर रही है. इस बात को लेकर उन्होंने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी (Fraud) का केस दर्ज कराया है.

सुनील शेट्टी ने एक पत्रकार को इस खबर को सामने लाने के लिए शुक्रियादा करते हुए ट्वीट कर लिखा, "इस खबर को उजागर करने के लिए तुम्हारा धन्यवाद सामी...मेरे फोटो को लेकर आर्थिक रूप से किसी को तंग करने से ज्यादा ये नए और युवा प्रतिभाओं को तंग करने की बात है!!"

मिड-डे को दिए अपने बयान में सुनील ने कहा, "मैं नहीं जानता हूं कि ये किसकी फिल्म है और ये लोग कौन हैं क्योंकि मैंने इनकी फिल्म साइन नहीं की है. ये लोग खुले तौर पर कलाकारों का फायदा उठा रहे हैं. ये लोग मेरे नाम पर फिल्म के लिए निवेशकों से पैसे जमा कर रहे हैं. ये मेरी छवि को भी धूमिल करती है और इसलिए मैंने पुलिस कंप्लेंट किया है."

बता दें कि इस प्रोडक्शन कंपनी ने न सिर्फ सुनील शेट्टी बल्कि बॉबी देओल के फोटो का भी इस्तेमाल किया है. प्रोडक्शन कंपनी ने इसे गलती बताते हुए अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने किसी से पैसे नहीं लिए हैं. प्रोडक्शन कंपनी ने कहा, "हमने गलती की है. हम दो फिल्मों पर काम करने की प्लानिंग में हैं जिसके लिए हम सुनील शेट्टी और बॉबी देओल को कास्ट करने का सोच रहे थे. हमने बस देखने के उद्देश से इनके पोस्टर्स बनाए थे और किसी ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया."

Share Now

\