आलिया भट्ट भी होंगी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का हिस्सा, टाइगर श्रॉफ संग एक गाने में मचाएंगी धमाल
आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student of The Year) से अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी
आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student of The Year) से अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी. अब इस फिल्म का सीक्वल 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student Of the Year 2) इस साल बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है. इस फिल्म की स्टार कास्ट पूरी तरह अलग है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) जैसे सितारें अहम भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगे. अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी और टाइगर श्रॉफ संग एक गाने में धमाल मचाएंगी.
मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "फराह खान आलिया पर फिल्माए जाने वाले इस गाने को कोरियोग्राफ करेंगी. फिल्म की टीम इस बात का हल निकालने की कोशिश कर रही है कि किस तरह वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी सीक्वल का हिस्सा बन सकते हैं. दोनों अभिनेता अपने सीन्स आने वाले हफ्तों में शूट कर सकते हैं. टाइगर और आलिया के गाने को 1 हफ्ते तक बड़े लेवल पर फिल्माया जाएगा."
यह भी पढ़ें:- स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' में टाइगर श्रॉफ से भिड़ते हुए नजर आएगा टीवी की दुनिया का यह सितारा
आपको बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं. करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है. यह फिल्म 10 मई, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.