IFFI 2023: शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का करेंगे आगाज, अन्य सेलेब्रिटी भी लेंगे हिस्सा
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित 20 नवंबर को गोवा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
IFFI 2023: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित 20 नवंबर को गोवा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस समारोह में श्रीया सरन, नुशरत भरूचा, पंकज त्रिपाठी और सनी देओल भी शामिल होंगे. Animal Trailer Update: रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' का ट्रेलर 23 नवंबर को होगा रिलीज, संदीप रेड्डी वांगा ने किया ऐलान
IFFI का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जाता है. यह फिल्म फेस्टिवल भारत में सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करता है.इ इस साल IFFI में 70 से अधिक देशों की 300 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.
शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित दोनों ही बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से हैं. शाहिद कपूर ने 'कबीर सिंह', 'हैदर', और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. माधुरी दीक्षित 'दिल तो पागल है', 'देवदास', और 'लज्जा' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं.
IFFI के उद्घाटन समारोह में शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित की उपस्थिति इस फिल्म फेस्टिवल की भव्यता को और बढ़ा देगी.