जन्मदिन विशेष: 13 साल की उम्र में श्रीदेवी ने निभाया था मां का किरदार, रजनीकांत और कमल हासन के साथ दी थी कई सुपरहिट फिल्में

श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं है मगर उनकी अदाकारी के आज भी लोग दीवाने हैं. जब पिछले साल अचानक उनकी मौत की खबर सामने आई थी, तब उनके फैन्स को एक गहरा सदमा लगा था. भारतीय सिनेमा ने एक बेहतरीन अभिनेत्री को खो दिया था

श्रीदेवी (Photo Credits: Instagram)

श्रीदेवी (Sridevi) आज भले ही हमारे बीच नहीं है मगर उनकी अदाकारी के आज भी लोग दीवाने हैं. जब पिछले साल अचानक उनकी मौत की खबर सामने आई थी, तब उनके फैन्स को एक गहरा सदमा लगा था. भारतीय सिनेमा ने एक बेहतरीन अभिनेत्री को खो दिया था. श्रीदेवी को आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म मॉम में देखा गया था. इस फिल्म में उनकी अदाकारी के लिए नेशनल अवॉर्ड का ऐलान भी किया गया था मगर अवॉर्ड लेने से पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दुबई में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी.

13 अगस्त, 1963 को श्रीदेवी का जन्म हुआ था. उनकी जन्मथिति पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. श्रीदेवी ने काफी छोटी उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. रजनीकांत और कमल हासन के साथ मिलकर उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी थी. जब वह 13 साल की थीं, तब उन्होंने 'मूंदरू मुदिचू' नामक एक फिल्म में मां का किरदार निभाया था. बीच में श्रीदेवी ने फिल्मों से काफी लंबा ब्रेक लिया था मगर 15 साल बाद उन्होंने फिल्म 'इंग्लिश विंगलिश' से धमाकेदार वापसी की. इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया था.

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म जुलाई के महीने में आई थी मगर फरवरी में ही श्रीदेवी का निधन हो गया था. वह अपनी बेटी को बड़े पर्दे पर देखना चाहती थी  मगर अफसोस ऐसा हो न सका. श्रीदेवी के पति और निर्माता बोनी कपूर कई इंटरव्यूज में उन्हें याद कर इमोशनल हो चुके हैं.

Share Now

\