श्रीदेवी की दूसरी पुण्यतिथि: मां को याद करके भावुक हुईं जाह्नवी कपूर, कहा- आपको हर दिन मिस करती हूं

आज ही के दिन साल 2018 में बॉलीवुड ने एक खूबसूरत सितारा खो दिया था. दुबई में श्रीदेवी के निधन की खबर से न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस सदमे में थे. आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि है. ऐसे में बेटी जाह्नवी कपूर ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है.

जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी (Photo Credits: Instagram)

Sridevi 2nd Death Anniversary: आज ही के दिन साल 2018 में बॉलीवुड ने एक खूबसूरत सितारा खो दिया था. दुबई (Dubai) में श्रीदेवी के निधन की खबर से न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस सदमे में थे. आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि है. ऐसे में बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है. जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी के साथ अपनी बचपन की एक फोटो शेयर की है जिसमें वो उनके साथ खलती हुई नजर आ रही हैं.

जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "आपको हर दिन मिस करती हूं." श्रीदेवी 24 फरवरी, 2018 को अपने भतीजे मोहित मारवाह (Mohit Marwah) की शादी अटेंड करने दुबई गई हुईं थी. जानकारी के अनुसार, वहां बाथटब में डूबने के चलते उनकी मौत हो गई. उनकी मौत के तकरीबन 3 दिन के बाद उनके पार्थिव शरीर को भारत लाया गया जहां मुंबई में पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था. ये भी पढ़ें: श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बहन का निधन, कैंसर से थी पीड़ित

उनके निधन की खबर कपूर खानदान समेत पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर थी. उनके जाने के बाद बेटे अर्जुन कपूर ने पिता बोनी कपूर समेत बहन जाह्नवी और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) का काफी ख्याल रखा. आज श्रीदेवी की दूसरी पुण्यतिथि पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Share Now

\