एक्ट्रेस सौन्दर्या शर्मा ने लॉस एंजेलिस में बनाए ईद के लजीज पकवान
अभिनेत्री सौन्दर्या शर्मा इन दिनों लॉकडाउन के चलते लॉस एंजेलिस में फंसी हुई हैं, ऐसे में वह यहां अपने साथ रह रहे दोस्तों के बीच खुशियां बिखेरने के लिए ईद के लजीज पकवान बना रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं अपने उन दोस्तों के बारे में सोच रही थी, जो यहां फंसे हुए हैं और अपने परिवार के साथ ईद नहीं मना पा रहे हैं.
अभिनेत्री सौन्दर्या शर्मा (Soundarya Sharma) इन दिनों लॉकडाउन के चलते लॉस एंजेलिस में फंसी हुई हैं, ऐसे में वह यहां अपने साथ रह रहे दोस्तों के बीच खुशियां बिखेरने के लिए ईद के लजीज पकवान बना रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं अपने उन दोस्तों के बारे में सोच रही थी, जो यहां फंसे हुए हैं और अपने परिवार के साथ ईद नहीं मना पा रहे हैं और न ही घर पर बने पकवानों का आनंद ले पा रहे हैं, ऐसे में मैंने उनके लिए तरह-तरह के पकवानों को बनाने का निर्णय लिया और उन्हें ये सारी चीजें बनाकर भेजी."
इनमें नमकीन से लेकर मीठे तक हर कुछ शामिल रहा.सौन्दर्या ने कहा, "मैंने दही बड़ा, पश्तूनी जर्दा पुलाव बनाया, जिसे ईद को ध्यान में रखते हुए मैंने केसर और गुलाब जल से गार्निश किया, इसके साथ ही मैंने किली कूडू और डबल का मीठा भी बनाया, जो कि डेजर्ट है." यह भी पढ़े: एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा ने Hot Bikini Photos से फैंस को किया दंग, तस्वीरों में दिखा उनका बोल्ड अंदाज
घर पर मास्क बनाने का वीडियो हो या जरूरतमंदों को आवश्यक सामान वितरित करना हो या उड़ान पर किसी के लिए अपनी सीट छोड़ना हो, इस दौरान सौन्दर्या हर वह काम कर रही हैं, जो वह इस मुश्किल घड़ी में कर सकती हैं.