Sooryavanshi Trailer का इंटरनेट पर धमाल! सोशल मीडिया पर Viral हुए ये Funny Memes
अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन स्टारर कॉप ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' आज इंटरनेट पर रिलीज कर दी गई. इस फिल्म में एक्शन, रोमांस, ड्रामा और इमोशन, इन सभी चीजों का तड़का लगाया गया है. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही ऑडियंस से इसके ट्रेलर को बढ़िया रिस्पोंस मिला है. रिलीज के चंद ही मिनटों में ही यूट्यूब पर इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
Sooryavanshi Official Trailer: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अजय देवगन स्टारर (Ajay Devgn) कॉप ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' आज इंटरनेट पर रिलीज कर दी गई. इस फिल्म में एक्शन, रोमांस, ड्रामा और इमोशन, इन सभी चीजों का तड़का लगाया गया है. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही ऑडियंस से इसके ट्रेलर को बढ़िया रिस्पोंस मिला है. रिलीज के चंद ही मिनटों में ही यूट्यूब पर इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
अब सोशल मीडिया पर लोग मजेदार मीम्स बनाकर इस फिल्म से जुड़े अपने रिएक्शन्स को इंटरनेट पर जाहिर कर रहे हैं. एक तरफ कुछ लोग इस फिल्म की तारीफ करते हुए मीम्स (Memes) बनाकर दर्शा रहे हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी वहीं लोग इसमें कलाकारों के एक्सप्रेशन्स को अपनी जिंदगी से भी जोड़ रहे हैं. ये भी पढ़ें: Sooryavanshi Trailer: अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह स्टारर ‘सूर्यवंशी’ का एक्शनभरा ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video
इन मीम्स पर डालें एक नजर:
आपको बता दें कि इस मल्टी स्टार फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने किया है. फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 27 मार्च, 2020 को रिलीज हो रही है.