Sonu Sood के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्टर ने फोटो शेयर कर फैंस को किया आगाह

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (2020 लॉकडाउन के समय से ही अपने नेक और सामाजिक कार्यों से लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं. प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने से लेकर बच्चों को पढ़ाई तो बीमार को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा कर वो जनता के बीच मसीहा बने हुए हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) 2020 लॉकडाउन के समय से ही अपने नेक और सामाजिक कार्यों से लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं. प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने से लेकर बच्चों को पढ़ाई तो बीमार को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा कर वो जनता के बीच मसीहा बने हुए हैं. उनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा देशभर में की जा रही है. हालांकि कुछ ऐसे लोग भी देखने को मिले हैं जो न सिर्फ उनके इस नेक काम में बढ़ा डाल रहे हैं बल्कि उनके नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं.

सोनू सूद के नाम पर लोगों से ठगी (Fraud) करने वाला ऐसा ही एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसपर आरोप है कि उसने सोनू सूद की संस्था के एक बैंक खाते से ठगी की है. चंदन पांडेय नाम के इस आरोपी ने सोनू के एक बैंक खाते से अवैध रूप से 60 हजार रूपए निकलाने थे. पूछताछ में उसने कहा कि किसी अन्य के कहने पर उसने ऐसा किया और इसके बदले उसे कुछ कमीशन भी मिला था.

सोनू सूद ने अपने फैंस को इस तरह के जालसाजों से आगाह करते हुए सोशल मीडिया पर उसकी फोटो शेयर की है और साथ ही पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. सोनू ने लिखा, "धन्यवाद साइबराबाद पुलिस, तेलंगाना कमिश्नर इन आरोपियों को पकड़ने के लिए जो लोगों को धोखा दे रहे हैं. जितने भी फ्रॉड हैं उनसे मेरा अनुरोध है कि अपनी जालसाजी बंद करो वरना तुम जल्द सलाखों के पीछे होगे. गरीबों को धोखा देना बंद करो."

बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हैं और ऐसे में पुलिस दोषियों को धर-दबोचने की पूरी कोशिशों में जुटी हुई है.

Share Now

\