सोनू निगम ने लॉकडाउन में एसिड अटैक के विषय पर बनाई शॉर्ट फिल्म 'स्पॉटलेस'

गायक-अभिनेता सोनू निगम ने कहा है कि उनकी शॉर्ट फिल्म 'स्पॉटलेस' काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक एसिड अटैक पीड़िता की अदम्य साहस की भावना पर आधारित है. वह इसे जल्द ही अपने यूट्यूब चैनल पर प्रस्तुत करेंगे.

सोनू निगम (Photo Credits: Instagram)

गायक-अभिनेता सोनू निगम (Sonu Nigam) ने कहा है कि उनकी शॉर्ट फिल्म 'स्पॉटलेस' (Spotless) काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक एसिड अटैक पीड़िता की अदम्य साहस की भावना पर आधारित है. वह इसे जल्द ही अपने यूट्यूब चैनल पर प्रस्तुत करेंगे. 'स्पॉटलेस' इससे पहले सीकेएफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया और बुद्ध इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे फिल्म महोत्सवों में दिखाई जा चुकी है.

सोनू ने कहा, "एक गहन मुद्दे के संवेदनात्मक चित्रण के चलते यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है, जिससे दुर्भाग्यवश हमारा देश आज भी जूझ रहा है. हम लोगों को यह महसूस कराना चाहते हैं कि एसिड अटैक का किसी के शरीर व मन पर क्या प्रभाव पड़ता है, ऐसे में इसे अंजाम देने से पहले इसे करने वाला इसके बारे में एक बार जरूर सोचे. अगर बेहतरी की दिशा में इस फिल्म से कोई भिन्नता आती है, तो हमारा मकसद पूरा हो जाएगा." यह भी पढ़े: भूषण कुमार को मिली धमकी के बाद सोनू निगम पर भड़कीं दिव्या खोसला कुमार, कहा- अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

25 जून को सोनू के यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म को जारी किया जाएगा. सौरभ एम.पांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनू के साथ श्वेता रोहिरा हैं.

Share Now

\