सोनू निगम को मुंबई के नानावटी अस्पताल के आईसीयू में किया गया था एडमिट, जानें वजह
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. खबरों की माने तो सोनू निगम को हाल ही में मुंबई के नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया था.
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. खबरों की माने तो सोनू निगम को हाल ही में मुंबई के नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया था. स्पॉटबॉय डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब सोनू बांद्रा कुर्ला कॉम्पलैक्स में एक जगह पर कुछ खा रहे थे, तब उन्हें एक प्रकार की एलर्जी (Allergy) हो गई. एलर्जी इतनी ज्यादा थी कि उसे दवाइयों की मदद से ठीक नहीं किया जा सकता था. इसके बाद सोनू अपना इलाज करवाने के लिए नानावटी अस्पताल गए.
रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर्स ने सोनू को आईसीयू में रखने का फैसला किया. इसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि सोनू 2 दिन तक हॉस्पिटल में ही भर्ती थे. लेकिन अब उनका स्वास्थ्य ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सोनू अपने अगले म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए ओडिशा भी रवाना हो चुके हैं.
आपको बता दें कि सोनू ने कई पॉपुलर बॉलीवुड गानों में अपनी मधुर अवाज दी है. उन्होंने 'संदेशे आते हैं', 'सूरज हुआ मद्धम', 'अभी मुझ में कहीं', 'सौ दर्द है' और 'कल हो ना हो' जैसे कई गाने गाए हैं. उनकी सुरीली आवाज दर्शकों को बेहद पसंद आती है.