Sonu Nigam on Padma Awards: सोनू निगम ने पद्म पुरस्कार में मोहम्मद रफी और किशोर कुमार की अनदेखी पर उठाए सवाल (Watch Video)

प्रसिद्ध पार्श्वगायक सोनू निगम, जिन्हें 2022 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था, ने संगीत जगत के कुछ दिग्गजों को अभी तक मान्यता न मिलने पर सवाल उठाए हैं.

Sonu Nigam (Photo Credits: Instagram)

Sonu Nigam on Padma Awards: प्रसिद्ध पार्श्वगायक सोनू निगम, जिन्हें 2022 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था, ने संगीत जगत के कुछ दिग्गजों को अभी तक मान्यता न मिलने पर सवाल उठाए हैं. 2025 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा के बाद सोनू निगम ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो का शीर्षक था, "इंडिया एंड इट्स पेंडिंग पद्म अवॉर्डीज. इस वीडियो में सोनू निगम ने हिंदी में कहा, "दो गायकों ने पूरे विश्व को प्रेरित किया है. उनमें से एक को सिर्फ पद्म श्री तक सीमित रखा गया, मोहम्मद रफी साहब. और दूसरे को तो पद्म श्री भी नहीं मिला, किशोर कुमार जी.

सोनू निगम ने आगे कहा, आजकल मरणोपरांत सम्मान दिए जा रहे हैं, लेकिन जीवित दिग्गजों में भी ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिन्हें अभी तक मान्यता नहीं मिली है. अलका याग्निक, जिन्होंने एक लंबा और शानदार करियर बनाया है, उन्हें अभी तक कोई सम्मान नहीं मिला. श्रेया घोषाल, जो लंबे समय से अपनी कला का जादू दिखा रही हैं, उन्हें भी पहचान की जरूरत है. सुनिधि चौहान, जिनकी अनोखी आवाज ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है, उन्हें भी अभी तक कुछ नहीं मिला.”

 

सोनू निगम ने पद्म पुरस्कार पर उठाए सवाल:

2025 में मरणोपरांत 'बिहार कोकिला' शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है, वहीं, अरिजीत सिंह को पद्म श्री से नवाजा गया है. पद्म पुरस्कार भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं, जिन्हें तीन श्रेणियों में दिया जाता है, पद्म विभूषण, पद्म भूषण, और पद्म श्री. इन पुरस्कारों की अनुशंसा प्रधानमंत्री द्वारा गठित पद्म पुरस्कार समिति करती है.

Share Now

\