Sonu Nigam-Bhushan Kumar Controversy: सोनू निगम का Video देखने के बाद भूषण कुमार पर भड़के फैंस, ट्विटर पर ट्रेंड कराया #UnsubscribeTSeries

सोनू निगम के हालिया वीडियो ने म्यूजिक इंडस्ट्री के काम करने के तौर तरीकों पर कई सवाल खड़े कर दिए. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जहां फिल्म इंडस्ट्री में काफी मचा हुआ था वहीं म्यूजिक इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है.

सोनू निगम और भूषण कुमार (Photo Credits: Twitter)

Sonu Nigam-Bhushan Kumar Controversy: सोनू निगम के हालिया वीडियो ने म्यूजिक इंडस्ट्री के काम करने के तौर तरीकों पर कई सवाल खड़े कर दिए. सुशांत सिंह राजपूत (सुशांत सिंह राजपूत) की मौत के बाद जहां फिल्म इंडस्ट्री में काफी मचा हुआ था वहीं म्यूजिक इंडस्ट्री (Music Industry) भी इससे अछूती नहीं है. सोनू निगम ने बीते दिनों अपना लेटेस्ट वीडियो पोस्ट करते हुए टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) को धमकी दी और कहा था कि उनके मुंह नहीं लगना वरना वो उन्हें एक्सपोज (Expose) कर देंगे. सोनू ने बताया था कि किस तरह से म्यूजिक कंपनी म्यूजिक माफिया बनकर बैठे हैं और कॉन्ट्रैक्ट के नाम पर कलाकारों को अपने अनुसार नियंत्रित करते हैं.

सोशल मीडिया पर म्यूजिक इंडस्ट्री और भूषण कुमार को लेकर सोनू निगम के वीडियोज देखने के बाद लोग भड़क उठे हैं. इस बात को लेकर अब उन्होंने टी-सीरीज के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया है. लोगों ने ट्विटर पर #UnsubscribeTSeries को ट्रेंड करवा कर कहा कि जिस तरह से टी-सीरीज को सर्वोत्तम चैनल बनाने में हम एक जुट हुए थे अब उसी तरह से इसे अनसब्सक्राइब करके इसके फॉलोअर्स कम करने हैं क्योंकि ये इसी के लायक है.

ये भी पढ़ें: Sonu Nigam Threatens to Expose Bhushan Kumar: सोनू निगम ने T-Series के भूषण कुमार को सरेआम दी धमकी, कहा- मरीना कुंवर याद है ना, उसका पूरा Video है मेरे पास!

लोग भूषण कुमार को ट्रोल करते हुए ये हैशटैग पोस्ट कर रहे हैं और टी-सीरीज को यूट्यूब पर अनसब्सक्राइब कराने की मुहीम चला रहे हैं. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर: 

सोनू निगम ने भूषण कुमार को बचाया था

टी-सीरीज ने किया था सुशांत को बैन!

अनसब्सक्राइब टी-सीरीज ट्रेंडिंग

भूषण कुमार पर मीम

प्यूडीपाई हुए खुश

इसी तरह से सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स (Memes) और वीडियो शेयर करके भूषण कुमार को ट्रोल (Troll) किया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में टी-सीरीज की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

Share Now

\