Sonchiriya Quick Movie Review: चंबल के बागियों की कहानी है 'सोनचिड़िया', सुशांत सिंह राजपूत है इस फिल्म की जान
फिल्म 'सोनचिड़िया' में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी जैसे स्टार्स अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है.
फिल्म 'सोनचिड़िया' (Sonchiriya) कल यानी 1 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), भूमि पेडनेकर(Bhumi Pednekar), मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) और आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) जैसे कलाकार अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) ने किया है. इससे पहले वह उड़ता पंजाब और इश्किया जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. हम इस वक्त फिल्म 'सोनचिड़िया' का प्रेस शो देख देख रहे हैं. फिल्म का पहला हाफ ख़त्म हो चुका है और हम आपके लिये इसका क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.
फिल्म 'सोनचिड़िया' में चंबल के बागियों की कहानी को दर्शाया गया है. पहले हाफ की रफ्तार तो काफी धीमी है लेकिन तब भी फिल्म काफी एंटरटेनिंग है. सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर शोरी का अभिनय लाजवाब है. साथ ही भूमि पेडनेकर और मनोज बाजपेयी ने भी अपने किरदार बखूबी निभाए है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी बढ़िया है. अभिषेक चौबे के निर्देशन की जितनी तारीफ़ की जाए, उतनी कम है.फिल्म बीच बीच में हंसाती भी है. अभिषेक ने चम्बल घाटी को बड़े पर्दे पर काफी अच्छे तरीके से दर्शाया है. अब देखते है फिल्म का दूसरा हाफ प्रभावित करता है कि नहीं.
हमें उम्मीद है कि फिल्म 'सोनचिड़िया' का यह शॉर्ट रिव्यू आपको अच्छा लगा होगा. जल्द ही हम फिल्म की पूरी समीक्षा आपके लिए पेश करेंगे.