Anil Kapoor की झूठी कोरोना रिपोर्ट पर भड़कीं बेटी Sonam Kapoor, ट्विटर पर लगाई फटकार
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर को लेकर बीते दिनों मीडिया में झूठी खबरें वायरल हो रहीं थी कि वो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद अनिल कपूर ने स्वयं ट्वीट करके सच्चाई बताते हुए कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) को लेकर बीते दिनों मीडिया में झूठी खबरें वायरल हो रहीं थी कि वो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद अनिल कपूर ने स्वयं ट्वीट करके सच्चाई बताते हुए कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह अनिल कपूर की फर्जी कोरोना रिपोर्ट फैलाने को लेकर बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अब मीडिया को जमकर फटकार लगाई है.
सोनम जो इन दिनों अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ लंदन में हैं, उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "झूठी रिपोर्टिंग करना खतरनाक है. मैं लंदन में बैठी हूं और देख सकती हूं कि इससे पहले मैं अपने पति से बात कर सकूं, मीडिया के कुछ हिस्से गलत जानकारी शेयर कर रहे हैं. कृपया अपनी रिपोर्टिंग के साथ सावधानी बरतें."
आपको बता दें कि अनिल कपूर ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा था, "किसी भी तरह की अफवाहों का अंत करते हुए बताना चाहूंगा कि मैं कोविड-19 (COVID-19) के लिए नेगेटिव पाया गया हूं. आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद और ढेर सारी शुभकामनाएं."
बता दें कि अनिल कपूर चंडीगढ़ में वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू सिंह के साथ फिल्म 'जुग जुग जियो' के लिए शूट कर रहे थे. इस दौरान नीतू सिंह और फिल्म के निर्देशक राज मेहता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद सेट पर हडकंप मच गया और शूटिंग का काम रोक दिया गया.