Sonam Kapoor ने पति Anand Ahuja के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोलीं- 'आप बनने वाले हो बेस्ट डैड'
सोनम कपूर और आनंद अहूजा पति-पत्नी वाला एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, यह हर कोई जानता है. यह कपल आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता है और अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को रूबरू कराता रहता है.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद अहूजा पति-पत्नी वाला एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, यह हर कोई जानता है. यह कपल आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता है और अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को रूबरू कराता रहता है. आनंद आहूजा (Anad Ahuja) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी पत्नी एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए एक स्पेशल नोट भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि आप बनने वाले हो बेस्ट डैड साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई है.
Ranveer Singh Nude Photoshoot कॉन्ट्रोवर्सी में कूदी Janhvi Kapoor, बोलीं-'यह कलात्मक स्वतंत्रता है'
मेरे पति, आप निस्वार्थ, समर्पित और बहुत दयालु हैं. बिना शर्त प्यार पाने के लिए मैंने जीवन में जरुर कुछ अच्छा किया होगा. आपकी तुलना कोई नहीं करेगा और न ही कभी हो पाएगी. हैप्पी बर्थडे मेरे स्नीकर-जुनूनी, बास्केटबॉल के शौकीन और आध्यात्मिक-साधक जीवन साथी. आप हमेशा सबसे ज्यादा चमकते रहेंगे, क्योंकि आपका प्रकाश शुद्ध अच्छाई से आता है. आप बेस्ट डैड बनने वाले हैं क्योंकि आप हमेशा एक स्टूडेंट हो.
सोनम और आनंद 8 मई 2018 को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. शादी के लगभग चार साल बाद सोनम अब मां बनने के लिए तैयार हैं. सोनम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फरवरी 2019 में रिलीज हुई फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आई थीं. फिल्म में जहां राजकुमार राव सोनम के अपोजिट नजर आए, वहीं अनिल कपूर भी प्रमुख भूमिका में दिखाई दिए थे.