Happy Birthday Sonam Kapoor: सोनम कपूर हैं पति आनंद आहूजा की फेवरेट वॉलपेपर, जन्मदिन पर परिवार ने स्पेशल अंदाज में दी बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आज 36 वर्ष की हो गई हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आज देश और दुनियाभर से उनके चाहनेवाले उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विशेस भेज रहे हैं. सोनम के इस स्पेशल डे पर उनके पति आनंद आहूजा भी उनपर भरपूर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं.

आनंद आहूजा और सोनम कपूर (Photo Credits: Instagram)

Happy Birthday Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आज 36 वर्ष की हो गई हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आज देश और दुनियाभर से उनके चाहनेवाले उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विशेस भेज रहे हैं. सोनम के इस स्पेशल डे पर उनके पति आनंद आहूजा भी उनपर भरपूर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. आनंद ने स्पेशल पोस्ट शेयर करके एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी है.

आनंद ने सोनम संग इंस्टाग्राम पर अपनी मोनोक्रोम फोटोज पोस्ट की है जिसमें ये दोनों कैंडिड स्टाइल में नजर आए. इस फोटो में सोनम आनंद से बात करती हुई नजर आ रही हैं. आनंद ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि ये तस्वीर उनक वॉलपेपर है. आनंद ने इसी के साथ कैप्शन में लिखा, "मैं जानता हूं कि तुम्हें वॉलपेपर्स कितने पसंद हैं- वैसे तुम्हीं वो वॉलपेपर हो जिसकी मुझे जरुरत है! हैप्पी बर्थडे मेरी फॉरएवर वॉलपेपर."

आनंद के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सोनम भी हंस पड़ी और इसपर कमेंट करते हुए लिखा, "हाहाहाहा...लव यू सो मच." " सोनम के जन्मदिन पर उनके पिता अनिल कपूर ने भी अपनी लाडली बिटिया को बेहद खास अंदाज में बधाई दी.

ये भी पढ़ें: COVID-19 Scare in India: अस्पताल, ऑक्सीजन और दवाइयों की समस्या से जूझ रहे लोगों की इस तरह मदद करेंगी Sonam Kapoor (Watch Video)

अनिल ने सोनम की बचपन की यादगार तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "उस लड़की के लिए जो अपने सपनों का पीछा करती है और अपने दिल की सुनती है...सोनम कपूर. एक माता-पिता के रूप में तुम्हें बड़ा होते देखना किसी सपने से कम नहीं था. मुझे यकीनन सबसे बेहतर बच्चे मिले हैं. समय आने पर टीम मजबूत होती है और समय के साथ आगे बढ़ती हो और विनम्र भी हो. हर चीज में अपनेपन की छाप छोड़ने की तुम्हारे बेहतर कला है और ये मुझे बेहद पसंद है."

अनिल ने आगे लिखा, "मैं बेहद खुश हूं कि तुम और आनंद सेहतमंद और सुरक्षित हो. तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकता. हैप्पी बर्थडे सोनम बेटा. लव यू एंड मिस यू." इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए सोनम ने लिखा, "लव यू सो मच डैडी. आपको बेहद मिस कर रही हूं."

Share Now

\