भोजपुरी एक्टर Kallu के साथ फिर दिखेंगी Sonalika, पढ़ें डिटेल्स

भोजपुरी सिनेमा की अरविंद अकेला कल्लू और सोनालिका प्रसाद की हिट जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाली है. कल्लू के साथ भोजपुरी फिल्म 'राजतिलक' से हिरोईन के रूप में फिल्मों में प्रवेश करने वाली सोनालिका प्रसाद ने हाल ही में कल्लू के साथ एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है.

सोनालिका प्रसाद (Photo Credits: Instagram)

भोजपुरी सिनेमा की अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu)और सोनालिका प्रसाद (Sonalika Prasad) की हिट जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाली है. कल्लू के साथ भोजपुरी फिल्म 'राजतिलक' (Rajtilak) से हिरोईन के रूप में फिल्मों में प्रवेश करने वाली सोनालिका प्रसाद ने हाल ही में कल्लू के साथ एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है. कल्लू के साथ सोनालिका की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर कमाल करने वाली है. इस भोजपुरी फिल्म का नाम अब तक तय नहीं हुआ है. निमार्ता नासिर जमाल और निर्देशक किरण की इस फिल्म की शूटिंग पिछले माह हैदराबाद में पूरी हुई है.

कल्लू के साथ दोबारा काम करके सोनालिका प्रसाद बेहद उत्साहित हैं. सोनालिका भी कल्लू को अपना बेहतरीन को-स्टार मानती हैं. उन्होंने कहा, ''वह एक बेहतरीन सिंगर और एक्टर होने के साथ साथ बहुत अच्छे इंसान और को ऑपरेटिव को-स्टार भी हैं. इस फिल्म में मेरा रोल भी काफी डिफरेंट है और इसके कई शेडस हैं जो भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक दम हटकर एक्सपीरिएंस होगा.'' यह भी पढ़े: Hot Bhojpuri Song Video: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा और खेसारी लाल यादव का हॉट बेडरूम रोमांस देखकर रह जाएंगे दंग, रोमांटिक वीडियो ने मचाया धमाका 

आने वाली फिल्मों के विषय में उन्होंने बताया कि राजू सिंह माही के अपोजिट तीन फिल्में 'सड़क', 'धनिया' और 'गुमराह' शामिल हैं. रितेश पांडेय के साथ फिल्म 'रॉबिन हुड पांडेय', रवि किशन के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां', रवि किशन और राजू सिंह माही के साथ फिल्म 'ओम जय जगदीश' भी उनकी अपकमिंग फिल्मे हैं.

Share Now

\