कैंसर से जूझ रही सोनाली बेंद्रे अपनी शादी की सालगिरह पर हुई इमोशनल, पति के लिए लिखा यह स्पेशल मैसेज

सोनाली बेंद्रे ने अपनी शादी की 16वीं सालगिरह पर अपने पति के लिए एक इमोशनल लेटर लिखा है. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर गोल्डी बहल के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं.

सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल (Photo Credits: Instagram)

सोनाली बेंद्रे ने अपनी शादी की 16वीं सालगिरह पर अपने पति के लिए एक इमोशनल लेटर लिखा है. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर गोल्डी बहल के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. इस पोस्ट में सोनाली और गोल्डी की शादी की तस्वीर भी हैं. सोनाली ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा कि, "जैसे ही मैंने इस पत्र को लिखना शुरू किया था, मुझे पता था कि मैं अपनी भावनाओं और विचारों को शब्दों के जरिए बयां नहीं कर पाऊंगी. पति, साथी, सबसे अच्छे मित्र, माय रॉक..मेरे लिए ये सब गोल्डी बहल है. शादी का मतलब होता है कि दो लोग एक दूसरे को सुख के अलावा दुख में भी सपोर्ट करें और सिर्फ भगवान ही जानते हैं कि हमने इस साल सारी परेशानियों का सामना किस तरह किया है."

सोनाली ने आगे लिखा कि, "कैंसर जैसी जंग अकेले नहीं लड़ी जा सकती हैं. पूरे परिवार को यह लड़ाई लड़नी पड़ती है." फिर सोनाली ने अपने पति गोल्डी बहल को शुर्किया कहते हुए लिखा कि," मेरी ताकत का जरिया बनने के लिए धन्यवाद. मेरे साथ हर कदम पर खड़े रहने के लिए धन्यवाद. सिर्फ शुर्किया कहने से मैं अपनी भावनाएं बयां नहीं कर सकती हूं."

बता दें कि कुछ दिन पहले दिवाली के मौके पर भी सोनाली ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी. तस्वीरों में देखा जा सकता था कि वह अपने परिवार के साथ दिवाली मना रही हैं. बता दें कि इस साल सोनाली ने न्यूयॉर्क में दिवाली सेलिब्रेट की थी. वह वहां पर कैंसर का इलाज करवा रही हैं.

Share Now

\