World Music Day 2021: देश के इन सुप्रसिद्ध गायकों ने बढ़ाया है भारतीय संगीत का गौरव, विदेशों में भी इन्हें सुनने जुटती है भारी भीड़

21 जून के दिन को वर्ल्ड म्यूजिक डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. जब भी बात संगीत की आती है तो इसमें भारत को बड़ा गौरव प्राप्त है. भारत ने अपने शास्त्रीय संगीत से दुनियाभर में लोगों का दिलों छुआ.

सोनू निगम अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल (Photo Credits: Instagram)

World Music Day 2021: 21 जून के दिन को वर्ल्ड म्यूजिक डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. जब भी बात संगीत की आती है तो इसमें भारत को बड़ा गौरव प्राप्त है. भारत ने अपने शास्त्रीय संगीत से दुनियाभर में लोगों का दिलों छुआ. ये वही देश है जहां कव्वाली गायकी परवान चढ़ी. इसी देश में तानसेन और रफी ने जन्म लिया. किशोर कुमार से लेकर एसपी बालासुब्रमण्यम तक, इस देश को कई ऐसे गायक मिले हैं जिन्होंने विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया.

आज विश्व संगीत दिवस के मौके पर हम आपको कुछ ऐसे भारतीय गायकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ शास्त्रीय बल्कि सेमी क्लासिकल, वेस्टर्न और हर प्रकार की गायकी में महारथ हासिल किये हुए हैं. इन गायकों को सुनने के लिए भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोग बेताब रहते हैं. इसी के चलते इनके कई शोज विदेशों में भी आयोजित किया जाते हैं.

AR Rahman (एआर रहमान)

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)

सोनू निगम (Sonu Nigam)

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal)

अरिजीत सिंह (Arijit Singh)

बॉलीवुड के ये कुछ चुनिंदा सिंगर्स हैं जिनका नाम हमने लिस्ट में शामिल किया है. इनके अलावा अलका याग्निक, साधना सरगम, आशा भोंसले समेत कई ऐसे सिंगर्स मौजूद हैं जिनके विदेशों में कंसर्ट्स में भी भारी संख्या में दर्शक उनकी संगीत का आनंद लेने पहुंचते हैं.

Share Now

\