Sidhu Moose Wala को याद करके छलका पिता Balkaur Singh का प्यार, हाथ में गुदवाई सिंगर बेटे की तस्वीर
पंजाब के दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद उनका परिवार उन्हें बेहद मिस कर रहा है.
Sidhu Moose Wala's Father Gets His Hand Inked with Singer's Photo: पंजाब के दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद उनका परिवार उन्हें बेहद मिस कर रहा है. अब अपने पिता को ट्रिब्यूट देने के लिए उनके पिता बलकौर सिंह ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. गुरुवार को गायक के पिता ने अपने हाथों में अपने बेटे की तस्वीर गुदवाई.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें सिद्धू के पिता लेटकर हाथ में टैटू बनवाते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में टैटू साफ देखा जा सकता है. टैटू के साथ ही बलकौर ने अपने हाथ में पंजाबी भाषा में 'सरवन पट्ट' लिखवाया है जिसका अर्थ है आज्ञाकारी और ख्याल रखने वाला बेटा. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो देखने के बाद फैंस भी काफी भावुक हो उठे और सिंगर को याद करने लगे.
बता दें कि शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवालाकी 29 मई को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या से ठीक एक दिन पहले पंजाब पुलिस ने उन्हें दी गई सुरक्षा वापस ले ली थी. उन्हें पंजाब के मानसा जिले के पास गोली मारी गई थी. उनके निधन के बाद दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी.