Vvan Release Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा-तमन्ना भाटिया की थ्रिलर 'वन' 15 मई 2026 को होगी रिलीज
सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म 'Vvan' की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. यह फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 'Vvan: Force of the Forrest' एक फोकलोर पर आधारित थ्रिलर है जो रहस्य और रोमांच की अनूठी कहानी पेश करेगी.
Vvan Release Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म 'Vvan' की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. यह फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 'Vvan: Force of the Forrest' एक फोकलोर पर आधारित थ्रिलर है जो रहस्य और रोमांच की अनूठी कहानी पेश करेगी. फिल्म का निर्देशन अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा ने किया है जबकि इसे बालाजी टेलीफिल्म्स और टीवीएफ मोशन पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म के पोस्टर में लाल आंखों वाली एक रहस्यमयी शक्ति, घना जंगल और एक प्राचीन मंदिर को दिखाया गया है, जिससे यह साफ है कि कहानी में सस्पेंस, एडवेंचर और लोककथाओं का तगड़ा मिश्रण देखने को मिलेगा.
‘Vvan’ के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर अलग जॉनर में नजर आने वाले हैं, जबकि तमन्ना भाटिया भी इस तरह की थ्रिलर फिल्म में पहली बार दिखेंगी. मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म न सिर्फ एंटरटेनमेंट देगी बल्कि दर्शकों को एक रहस्यमयी दुनिया में भी ले जाएगी.
'वन' की रिलीज डेट:
फिल्म के पोस्टर और रिलीज डेट की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ गई है. अब देखना होगा कि क्या 'Vvan' बॉलीवुड में लोककथाओं पर आधारित थ्रिलर की नई लहर ला पाएगी या नहीं.