बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जुलाई को अपने घर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. एक्टर के अचानक जाने से उनके चाहनेवाले, करीबी दोस्त और परिवारवालों को गहरा सदमा लगा हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ती (Shweta Singh Kirti) ने भी अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी से सीबीआई जांच की फिर एक बार मांग की हैं. साथ ही सुशांत की बहन ने सोशल मीडिया यूजर्स से अपशब्द का प्रयोग नहीं करने की गुजारीश की.
नरेंद्र मोदी ने लोकमान्य तिलक की 100 वी पूण्यतिथि पर उन्हें ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए श्रद्धांजली अर्पण की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, " भारत अपनी 100 वीं पुण्यतिथि पर लोकमान्य तिलक को नमन करता है. उनकी बुद्धि, साहस, न्याय की भावना और स्वराज के विचार प्रेरणा देते रहते हैं. यहां जानिए लोकमान्य तिलक के जीवन के कुछ पहलू." यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत केस में फंसी रिया चक्रवर्ती और परिवार ने रातों-रात छोड़ा मुंबई स्थित घर! बिल्डिंग सुपरवाइजर ने किया खुलासा
India bows to Lokmanya Tilak on his 100th Punya Tithi.
His intellect, courage, sense of justice and idea of Swaraj continue to inspire.
Here are some facets of Lokmanya Tilak’s life... pic.twitter.com/9RzKkKxkpP
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2020
नरेंद्रमोदी के ट्वीट को श्वेता ने रीट्वीट करते हुए श्वेता ने अपने भाई के लिए दोबारा सीबीआई जांच की गुहार लगाईं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरे प्रिय सर, यह समय हमारे लिए लोकमान्य तिलक की न्याय भावना को दर्शाने का है, जो आपको प्रेरित करता है. मेरा विनम्र निवेदन है कि कृपया जल्द से जल्द इस मामले पर प्रतिक्रिया लें.” यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत केस में फंसी रिया चक्रवर्ती और परिवार ने रातों-रात छोड़ा मुंबई स्थित घर! बिल्डिंग सुपरवाइजर ने किया खुलासा
My Dear Sir,
It is time for us to practice Lokmanya Tilak’s “the sense of justice” that inspires you. Please, my humble request is to look into the matter ASAP. 🙏 @narendramodi @PMOIndia https://t.co/8kIgyUZpjP
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 2, 2020
हाल ही में श्वेता ने सोशल मीडिया यूजर्स से गुजारीश करते हुए कहा कि सच्चाई के खिलाफ लड़ते वक्त किसी के लिए भी गलत शब्दों का प्रयास न करे. श्वेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि किसी के लिए भी बुरी भाषा का इस्तेमाल करने से बचें. मुझे पता है कि निराशा है, लेकिन हम इस लड़ाई को जीत लेंगे सच्चाई और भगवान हमारी तरफ हैं. हमें सच्चाई के लिए एक साथ खड़े होने की जरूरत है, बिना किसी का नाम लिए और बिना बुरे बने." यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: तनुश्री दत्ता ने सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस पर कसा तंज, Video में उठाए कई सवाल
I request everybody to refrain from using bad language for anybody. I know there is annoyance and despair but we will win this fight becoz truth and God are on our side. We need to stand together for the truth without being nasty or calling names. #JusticeForSushant #Doingitright
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 1, 2020
इससे पहले श्वेता ने पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाते हुए ट्वीट किया था- “मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं. मैं इस पूरे मामले में तत्काल जांच की अपील करती हूं. हम भारत की न्याय व्यवस्था पर भरोसा करते हैं और हर कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं.”