सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने जस्टिस फॉर एसएसएस नाम से कैंपेन शुरू कर दिया हैं. वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई के लिए न्याय की मांग कर रही हैं. हाल ही में श्वेता सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें श्वेता ने अपने भाई के लिए 15 अगस्त यानी आजादी के दिन ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया है. श्वेता ने लोगों से इस प्रेयर मीट में शामिल होने की अपील की. वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी भावुक होकर सुशांत के लिए लोगों से प्रेयरमीट में जुड़ने की अपील की.
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लोबल प्रेयर की जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया है. जिसमें श्वेता ने कैप्शन में लिखा, "2 महीने हो गए हैं आपने हमें छोड़ कर गए हो भाई और हम अभी भी सच्चाई जानने के लिए लड़ रहे हैं, यह जानने के लिए कि वास्तव में उस दिन क्या हुआ था. मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि आप ग्लोबल 24-घंटे आध्यात्मिक और प्रार्थना अवलोकन के लिए सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ें, ताकि सच्चाई बनी रहे और हम अपने प्रिय सुशांत को न्याय मिल सके." यह ग्लोबल प्रेयर 15 अगस्त को सुबह 10 बजे होगी. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: शिवसेना नेता संजय राउत ने सुशांत मामले पर दी सफाई, कहा- सुशांत हमारा बेटा था, मैंने परिवार को नहीं धमकाया
सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सोशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत के लिए पोस्ट शेयर किया हैं. अंकिता ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "दो महीने गुजर चुके है और मैं जानती हूं कि आप जहां कही हैं वहां बहुत खुश है. आप सभी से अनुरोध करती हूं की आप इस ग्लोबल प्रेयर मीट का हिस्सा बने अपने प्यारे सुशांत के लिए." यह भी पढ़े: अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत की मां का फोटो शेयर करते हुए लिखा भावुक मैसेज
बता दें कि सुशांत मामले में सुशांत के पापा ने पटना में एफआईआर दर्ज कर रिया चक्रवर्ती और एक्ट्रेस के परिवार के खिलाफ धोकधडी और सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप किया हैं. इस केस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रहीं हैं.