मुंबई: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के जानवरों के प्रति प्यार और स्नेह के बारे में सभी जानते हैं. अब उन्होंने हैशटैगलॉकडाउनजू (Lockdown Zoo) का समर्थन करने के लिए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया पर पिंजरे में बंद जानवरों के नजरिए से चिड़ियाघर के बाहर की आजादी और जीवन के बारे में बताते हुए एक कविता साझा की है.
पोस्ट की शुरुआत में उन्होंने लिखा है, "इस लॉकडाउन के दौरान हम में से बहुत से लोग चिंतित और 'बंदी' का तरह महसूस कर रहे हैं. अपने परिवार, अपने घर और अपने पूरे जीवन के लिए बंद होने की कल्पना करें?" यह भी पढ़ें: आशिकी 2 के हुए 7 साल पूरे, श्रद्धा कपूर ने बताया लाइफटाइम गिफ्ट
यह भी पढ़ें: Lockdown: श्रद्धा कपूर ने लॉकडाउन के चलते भूखे जानवरों के लिए दिया दान
उन्होंने आगे लिखा, "जानवरों में भी हमारी तरह ही भावनाएं होती हैं. वे अपने प्राकृतिक आवासों और प्रियजनों से अलग होने पर उदास हो जाते हैं. हम ये क्यों मान लेते हैं कि हमें उनकी स्वतंत्रता छीनने का अधिकार है?"