Mother’s Day 2020: शिल्पा शेट्टी ने मदर्स डे पर शेयर किया अपने बेटे विवान कुंद्रा का प्यार भरा खत

मां शब्द से ही दुनिया शुरू हो जाती है. हर किसी की जिंदगी में मां की अहम भूमिका इंटरनेशनल मदर्स डे के अवसर पर बॉलीवुड की फिटनेस गर्ल शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें शिल्पा के बेटे विवान कुंद्रा ने अपनी मां के लिए सरप्राइज गिफ्ट दिया है.

Mother’s Day 2020: शिल्पा शेट्टी ने मदर्स डे पर शेयर किया अपने बेटे विवान कुंद्रा का प्यार भरा खत
शिल्पा शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

मां शब्द से ही दुनिया शुरू हो जाती है. हर किसी की जिंदगी में मां की अहम भूमिका है. इंटरनेशनल मदर्स डे के अवसर पर बॉलीवुड की फिटनेस गर्ल शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें शिल्पा के बेटे विवान कुंद्रा (Vivaan Kundra) ने अपनी मां के लिए सरप्राइज गिफ्ट दिया है.

आज यानी 10 मई को मदर्स डे है. मां के प्रति सन्मान और प्यार की भावना जताने के लिए मनाया जाता हैं. इस स्पेशल डे को शिल्पा के बेटे विवान ने और भी स्पेशल बनाया है. शिल्पा के बेटे ने शिल्पा के लिए एक खत लिखा है जिसे शिल्पा ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर किया है. विवान ने अपनी मां का शुक्रिया करते हुए शिल्पा को मां का खिताब दिया है. यह भी पढ़े: Mother’s Day 2020: शिल्पा शेट्टी ने कहा ‘मां शक्ति, गरिमा, नैतिकता और प्रेम का असाधारण उदाहरण है’

शिल्पा ने वीडियो  शेयर करते हुए लिखा," बच्चे को जन्म देना यह निर्णय देना यह बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह ऐसा निर्णय है जिसमें ऐसा प्रतीत होता है आपका दिल आपके शरीर के बाहर चल रहा है हमेशा के लिए. विवान और समीषा तुम दोनों मेरे दिल का हिस्सा हो. तुम दोनों ने मिलकर मुझे पूरा किया है आय लव यु."

शिल्पा ने सभी अपनी मां के साथ साथ देशभर की सभी मां के लिए मदर्स डे विश किया है.


संबंधित खबरें

'The App Had Bold Content Not Pornography': राज कुंद्रा का खुलासा - 'ऐप में बोल्ड कंटेंट था, प्रोनोग्राफी नहीं', शिल्पा शेट्टी का नाम घसीटे जाने पर जताई नाराजगी (Watch Video)

Pornography Cases: पोर्नोग्राफी मामले में ईडी ने बढ़ाई राज कुंद्रा की मुश्किलें, समन भेजकर पेश होने के निर्देश

Raj Kundra Breaks Silence Post ED Raid: ईडी की रेड के बाद राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, पत्नी शिल्पा शेट्टी को लेकर दिया बयान

राजस्थान हाई कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी के खिलाफ SC-ST मामले को किया खारिज, सलमान खान पर फैसला बाकी

\