कोरोना वायरस के भय चलते शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का प्यार करना हुआ मुश्किल, एक्ट्रेस ने शेयर किया मजेदार टिक टॉक वीडियो
कोरोना वायरस का कहर देश में बढ़ता जा रहा है. अब तक पूरे देश में इसके 195 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) से लेकर तमाम सेलेब्स ने लोगों से सेफ और स्वस्थ रहने की अपील की है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी लगातर कोरोना वायरस से बचकर रहने का संदेश देती आ रही हैं. कभी घर पर रहते हुए कैसे खुद फिट रखे तो कभी कैसे बच्चों को बिजी रखे. शिल्पा इस समय तमाम तरह के वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. ऐसे में अब शिल्पा शेट्टी ने एक और वीडियो शेयर किया है. जो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल शिल्पा ने टिक टॉक वीडियो अपने पति राज कुंद्रा के साथ मिलकर बनाया है. जो बेहद ही फनी है.
इस वीडियो में शिल्पा अपने हाथ धोते दिखाई दे रही हैं जबकि वहीं उनके पति राज कुंद्रा उनके पास आना चाहते हैं. जबकि शिल्पा उन्हें दूर दूर रहने की सलाह दे रही हैं. ये पूरा वीडियो बेहद ही मजेदार है. इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा कि कोरोना के समय में प्यार. 1 घंटे में ही शिल्पा के इस वीडियो को सवा लाख तक लोग देख चुके हैं. यह भी पढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर दिया अहम संदेश, बॉलीवुड सेलेब्स का आया ये रिएक्शन
आपको बता दे कि कोरोना वायरस का कहर देश में बढ़ता जा रहा है. अब तक पूरे देश में इसके 195 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी हैं. ऐसे में सरकार लगातार सभी से सतर्क रहने की अपील कर रही है. गुरूवार को पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वो 22 मार्च को सुबह 7 बजे 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें और अपने घरों से बाहर ना निकले.