Shilpa Shetty ने बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा के बर्थडे पर वीडियो शेयर कर कहा- तुमने मुझे मम्मा बोला
शिल्पा के लिए बेहद ख़ास है आज उनकी बेटी का पहला जन्मदिन है. शिल्पा ने बेटी के जन्मदिन पर दिल को छु लेनेवाला वीडियो शेयर किया है. क्यूट समीशा की मस्ती देखकर आपका दिल पिघल जाएगा.
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब एक्टिव हैं. शिल्पा अपनी नन्ही परी समीशा शेट्टी (Samisha Shetty Kundra) की क्यूटसी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हैं. समीशा की क्यूटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. वहीं आज का दिन शिल्पा के लिए बेहद ख़ास है क्योंकि आज उनकी बेटी का पहला जन्मदिन है. शिल्पा ने बेटी के जन्मदिन पर दिल को छु लेनेवाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बेबी समीशा की मस्ती देखकर आपका दिल पिघल जाएगा.
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी समीशा शेट्टी का प्यारासा वीडियो शेयर किया हैं. जिसमें शिल्पा अपनी नन्ही परी के साथ बातचीत कर रही हैं. जिसमें समीशा को शिल्पा शेट्टी पूछती है आप किसकी बेटी हो जिसके जवाब में समीशा मम्मा कहती है और क्रॉल करते हुए मस्ती करती हैं. शिल्पा ने इस वीडियो को अपने इमोशनल मैसेज के साथ कैप्शन में लिखा, "मम्मा, तुम्हारे मुंह से ये शब्द सुनना, जैसे कि आज तुम 1 साल की हो गई मेरे लिए ये सबसे बड़ा गिफ्ट है. तुम्हारे पहले दांत से लेकर पहले पहले शब्द तक, तुम्हारी पहली मुस्कराहट से पहले क्रॉल करने तक, मेरे लिए तुम्हारी हर चीज स्पेशल है. हैप्पी फर्स्ट बर्थडे हमारी एंजेल, हमारी जिंदगी मैं पिछले एक साल में हर दिन प्यार, खुशियां और उजाला आया है. हम सभी तुमसे बहुत प्यार करते हैं. मैं प्रार्थना करती हूं कि तुम्हें सारी खुशियां मिलें." शिल्पा की यह वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं. उनके कई सारे फैंस कमेंटस कर अपना रिएक्शन दे रहे है. यह भी पढ़े: Shilpa Shetty की बेटी समीशा की पहली तस्वीर आई सामने, पैपराजी के सामने बेटी को छिपाती दिखी एक्ट्रेस
बता दें की राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा का जन्म सरोगेसी से पिछले साल हुआ. शिल्पा और राज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी समीशा की हाथों की झलक दिखाते हुए उसके जन्म की खबर अपने फैंस और चाहनेवालों को दी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी लंबे अरसे के बाद बॉलीवुड में फिल्म 'निकम्मा' के जरिए कमबैक करेगी. इसके अलावा फिल्म 'हंगामा 2' में भी नजर आएगी.