Shehnaaz Gill Hospitalised: टेलीविज़न और बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल को फूड पॉइजनिंग के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहनाज ने खुद इंस्टाग्राम लाइव के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट फैंस को दी. उन्होंने कहा, मुझे इंफेक्शन हो गया था. मैंने ना बाहर का सैंडविच खा लिया था. इंफेक्शन हुई है मुझे फूड इंफेक्शन. साथ ही शहनाज ने अपने फैंस से अपील की है कि वे भी बाहर का खाना न खाएं. Salman Khan ने भांजी Alizeh Agnihotri संग शेयर की तस्वीरें, मॉडल के लुक पर फिदा हुए फैंस
शहनाज़ ने बताया कि वह अब ठीक हैं और डॉक्टरों की सलाह पर आराम कर रही हैं. उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके लिए चिंता जताई और उनकी जल्दी ठीक होने की कामना की.
देखें वीडियो:
Get well Soon Shehnaaz we love you so much my beautiful princess. God bless you🩷💐🧿🇬🇧#ShehnaazGiII @ishehnaaz_gill pic.twitter.com/UKxamvtsJS
— susan819 (@susan1356327) October 9, 2023
शहनाज़ के फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.शहनाज गिल हाल में भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म'थैंक यू फॉर कमिंग' में नजर आई हैं.इससे पहले वे सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आ चुकी हैं.