Shanaya Kapoor Belly Dance: शनाया कपूर ने हॉट अंदाज में किया बेली डांस, Video देखकर छूटे फैंस के पसीने
बॉलीवुड की पॉपुलर स्टारकिड शनाया कपूर जल्द ही फिल्म जगत में कदम रखने वाली हैं. ऐसे में वो अपनी पर्सनालिटी को और भी बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह की कला भी सीख रही हैं.
Shanaya Kapoor Belly Dance: बॉलीवुड की पॉपुलर स्टारकिड शनाया कपूर जल्द ही फिल्म जगत में कदम रखने वाली हैं. ऐसे में वो अपनी पर्सनालिटी को और भी बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह की कला भी सीख रही हैं. जिम में पसीना बहाने और अपने फैशन स्टेटमेंट से लोगों का दिल जीतने के बाद शनाया इन दिनों डांस भी सीख रही हैं. अपने बॉलीवुड डेब्यू को तैयार शनाया बेली डांस सीख रही हैं.
शनाया ने मशहूर इंटरनेशनल बेली डांसर संजना मुथरेजा (Sanjana Muthreja) के साथ उनके डांस स्टूडियो में बेहद ही हॉट अंदाज में बेली डांस किया. शनाया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है जिसमें वो अपने बेहद आकर्षक अंदाज में बेली डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनके एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor Dance Video: जाह्नवी कपूर ने सूट पहनकर किया गजब का डांस, वीडियो हुआ वायरल
शनाया ने भी संजना के साथ अपनी आकर्षक फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "संजना मथरेजा के साथ कुछ अलग करने की कोशिश की. धन्यवाद सुहाना खान तुम्हारी स्कर्ट चुराने देने के लिए."
वीडियो में सफेद स्कर्ट और टॉप पहनी हुईं संजना और शनाया बेहद खूबसूरत अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को ढेर सारे लोगों ने देखा और ये तेजी से वायरल भी हो रहा है.