Lata Mangeshkar Funeral: स्वर-कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन से देशभर में शोक की लहर पसर गई. लता के निधन की खबर मिलते ही नेता-अभिनेता, सभी लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार से पहले उन्हें अंतिम विदाई देने शिवाजी पार्क पहुंचे.
शाहरुख ने लता के पार्थिव शरीर को फूल चढ़ाने के बाद अपने पारंपरिक अंदाज में हाथ उठाकर दुआ पढ़ी जिसके बाद लता के पांव छूकर उन्होंने सुर साम्राज्ञी को अंतिम विदाई दी. सोशल मीडिया पर शाहरुख की फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो लता के पार्थिव शरीर के पास खड़े होकर दुआ पढ़ते नजर आए. इंटरनेट पर उनकी तस्वीर को देखने के बाद लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए.
View this post on Instagram
शाहरुख खान के साथ यहां उनकी मैनेजर के साथ नजर आए. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद कई लोग शाहरुख के साथ खड़ी महिला को उनकी पत्नी गौरी खान समझ बैठे.
Here’s @iamsrk and his wife @gaurikhan bidding adieu to Lataji. What a picture of amity and respect this makes #Faith #Humanity pic.twitter.com/fT2M9ThviO
— Vinod Sharma (@VinodSharmaView) February 6, 2022
एक तरफ जहां कुछ लोगों ने शाहरुख की इस तस्वीर को मजहबी रंग देने की कोशिश की वहीं कई लोगों ने इसे असली हिंदुस्तान बताया. लोगों ने कहा कि शाहरुख खान हिंदुस्तान की संस्कृति का जीता-जागता उदाहरण हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ड्रग्स केस में बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी और रिहाई के बाद से ही शाहरुख खान मीडिया लाइमलाइट से दूर थे. हालांकि जब उन्हें लता के निधन की खबर मिली तो वें खुद को रोक नहीं पाए और उनकी अंतिम झलक पाने पहुंचे.