Lata Mangeshkar के अंतिम दर्शन करते Shah Rukh Khan की ये तस्वीर पेश करती है मानवता की मिसाल (See Photo)
शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

Lata Mangeshkar Funeral: स्वर-कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन से देशभर में शोक की लहर पसर गई. लता के निधन की खबर मिलते ही नेता-अभिनेता, सभी लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार से पहले उन्हें अंतिम विदाई देने शिवाजी पार्क पहुंचे.

शाहरुख ने लता के पार्थिव शरीर को फूल चढ़ाने के बाद अपने पारंपरिक अंदाज में हाथ उठाकर दुआ पढ़ी जिसके बाद लता के पांव छूकर उन्होंने सुर साम्राज्ञी को अंतिम विदाई दी. सोशल मीडिया पर शाहरुख की फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो लता के पार्थिव शरीर के पास खड़े होकर दुआ पढ़ते नजर आए. इंटरनेट पर उनकी तस्वीर को देखने के बाद लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए.

शाहरुख खान के साथ यहां उनकी मैनेजर के साथ नजर आए. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद कई लोग शाहरुख के साथ खड़ी महिला को उनकी पत्नी गौरी खान समझ बैठे.

एक तरफ जहां कुछ लोगों ने शाहरुख की इस तस्वीर को मजहबी रंग देने की कोशिश की वहीं कई लोगों ने इसे असली हिंदुस्तान बताया. लोगों ने कहा कि शाहरुख खान हिंदुस्तान की संस्कृति का जीता-जागता उदाहरण हैं.

आपको बता दें कि ड्रग्स केस में बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी और रिहाई के बाद से ही शाहरुख खान मीडिया लाइमलाइट से दूर थे. हालांकि जब उन्हें लता के निधन की खबर मिली तो वें खुद को रोक नहीं पाए और उनकी अंतिम झलक पाने पहुंचे.