रशियन एक्सेंट में बोलते हुए नजर आए शाहिद कपूर, पत्नी मीरा ने शेयर किया Video
शाहिद कपूर (Photo Credits : Instagram)

फुटबॉल वर्ल्ड कप का खुमार हर किसी पर चढ़ा हुआ है. बॉलीवुड सेलेब्स भी फुटबॉल वर्ल्ड कप को जमकर फॉलो कर रहे हैं. रविवार को अभिनेता शाहिद कपूर ने भी रूस और स्पेन के बीच खेले गए नॉक-आउट मुकाबले को देखा. मैच देखने के दौरान शाहिद थोड़ी मस्ती करते हुए भी नजर आए. उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें शाहिद कपूर रशियन एक्सेंट में बोलते हुए दिखें. शाहिद कपूर टीम नामक एक इन्स्टाग्राम पेज ने इस वीडियो को एक पोस्ट के रूप में शेयर किया.

इस वीडियो में शाहिद के एक्सप्रेशन आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. मीरा ने इस स्टोरी को शेयर करते वक्त लिखा कि,"शाहिद का दावा है कि यह रशियन एक्सेंट है ."

Ahahah Shahid 😂😂 @shahidkapoor #shahidkapoor #fifa #fifa18

A post shared by Shahid Kapoor Fc From Turkey🇹🇷 (@shahidkapoorteam) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद इस वक्त अपनी अगली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में वयस्त हैं. श्री नारायण सिंह इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. 'बत्ती गुल मीटर चालू' में शाहिद के साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम को भी देखा जाएगा. यह फिल्म इस साल अगस्त या सितंबर के महीने में रिलीज हो सकती है. इसके अलावा जल्द ही शाहिद तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के हिंदी रीमेक की भी शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' नामक फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही अभिनेत्री तारा सुतारिया भी नजर आएंगी.