बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा, फिल्म चुनते वक्त मैं कभी पटकथा नहीं सुनता

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह किसी फिल्म को चुनते वक्त पटकथा कभी नहीं सुनते और फिल्मकार की सोच को समझने को ज्यादा तरजीह देते हैं।

शाहरुख खान (Photo Credits: Youtube)

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह किसी फिल्म को चुनते वक्त पटकथा कभी नहीं सुनते और फिल्मकार की सोच को समझने को ज्यादा तरजीह देते हैं. अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के 20 साल पूरे होने के मौके पर मंगलवार की रात आयोजित विशेष कार्यक्रम में शाहरुख ने कहा कि उन्होंने अक्सर और आज की तारीख तक कभी पटकथा नहीं सुनी.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने साथ काम करने वालों के दिल की धड़कन सुनता हूं। कई युवा अभिनेता-अभिनेत्री मेरे साथ बैठते हैं और कहते हैं - ‘सर, आपने वह पटकथा छोड़ दी, वह बहुत बढ़िया थी.’

Share Now

\