Most In-Demand Actor की रेस में शाहरुख खान ने मारी बाजी, प्रियंका चोपड़ा भी हैं पीछे
इस लिस्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में जहां शाहरुख खान का बोलबाला देखने को मिल रहा है वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है अभिनेता अल्लू अर्जुन ने. जबकि वहीं मोस्ट डिमांड की एक्टर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भले भी पिछले कुछ सालों से सिल्वर स्क्रीन पर ना दिखाई दिए हो लेकिन लोगों के बीच की उनकी डिमांड में कोई को कमी नहीं आई है. ऐसे में अब एक सर्वे सामने आई है. जिसमें शाहरुख खान ने बाजी मारी हैं. दरअसल पैरेट एनालिटिक्स नाम की कंपनी ने एक रिसर्च किया. जिसमें दुनिया के तमाम सेलेब्स को सबसे उनकी डिमांड के आधार पर रेट किया गया है. इस लिस्ट में शाहरुख खान ने बाजी मार ली है. उन्हें दुनिया का सबसे ज्यादा डिमांड में पाया जाने वाला सेलेब्स पाया गया है. ये स्टडी जुलाई 20 से लेकर अगस्त 18 2021 के आधार पर तय की गई है. जिसमें पूरी दुनिया में जहां शाहरुख खान का बोलबाला देखने को मिल रहा है वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है अभिनेता अल्लू अर्जुन ने. जबकि वहीं मोस्ट डिमांड की एक्टर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा. जाहिर हैं इंडियन सितारों की स्टार वैल्यू काबिले तारीफ है.
तो वहीं लिस्ट में बाकी सितारों के नाम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा के बाद बाकी सितारें इस तरह हैं सुंग हूं, धनुष, दलकिर सलमान, सलमान खान, महेश बाबु, टॉम हिडेलस्टन और कियारा आडवाणी हैं. जाहिर है इस टॉप 10 सितारों की लिस्ट में केवल प्रियंका और कियारा ही शामिल हैं. आप भी देखिए ये लिस्ट.
वैसे आपको बता दे कि शाहरुख खान की लोगों के बीच जबरदस्त फैन फॉलोविंग हैं. देश से लेकर विदेश तक में किंग खान के करोड़ों चाहनेवाले हैं. ऐसे में शाहरुख खान को इस लिस्ट में देखकर कोई हैरानगी नहीं हो रही है.