यह अड़चन सुलझी तो IPL की टीम खरीद सकती हैं Taapsee Pannu, एक्टर बनने से पहले स्पोर्ट्स में थी इनकी खास रुचि पर नहीं मिला सपोर्ट

तापसी पन्नू का स्पोर्ट्स में बचपन से ही लगाव रहा है, यही वजह है कि उनकी फिल्मों का चुनाव भी वैसा ही रहता है. तापसी ने बताया कि उन्होंने कैसे कम उम्र में ही स्पोर्ट्स को करियर के तौर पर देखना बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें वह सपोर्ट ही नहीं मिला जो उन्हें चाहिए था.

तापसी पन्नू (Photo Credits: Instagram)

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं.  इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म शाबाश मिट्ठू (Shabaash Mithu) को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं. यह फिल्म क्रिकेट लेजेंड मिताली राज की स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक है. जिसमें दिखाया जाएगा कि उन्हें एक क्रिकेटर बनने में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और फिर आगे की जर्नी कैसी रही. तापसी इससे पहले भी फिल्म सूरमा और रश्मि रॉकेट में एथलीट का किरदार निभा चुकी हैं. पर मिताली का किरदार उनके लिए और भी चैलेजिंग था, जिसके लिए उन्हें कड़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ी.

तापसी का स्पोर्ट्स में बचपन से ही लगाव रहा है, यही वजह है कि उनकी फिल्मों का चुनाव भी वैसा ही रहता है. लेटेस्टली से खास मुलाकात में तापसी ने बताया कि उन्होंने कैसे कम उम्र में ही स्पोर्ट्स को करियर के तौर पर देखना बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें वह सपोर्ट ही नहीं मिला जो उन्हें चाहिए था.

स्पोर्ट्स में  नहीं मिला सपोर्ट

तापसी ने कहा, स्पोर्ट्स को बहुत जल्द ही मैंने  एक करियर के तौर पर सोचना बंद कर दिया था. क्योंकि उसके लिए मुझे पुश नहीं मिली थी. मुझे कोचिंग करने का मौका नहीं मिला, एक स्पोर्ट्स को आगे ले जाने का मौका नहीं मिला था. कहना चाहिए सपोर्ट नहीं था. तो इस वजह से  एथलीट के बारे में ज्यादा सीरियली सोचा नहीं था. मुझे पढ़ाई के आखिरी सालों में तो यह लगता था कि मैं एमबीए करूंगी और मार्केटिंग के अंदर कुछ क्रिएटिव साइड में रहूंगी. एक दम डेस्क जॉब भी होगी तो उसमें भी क्रिएटिविटी का यूज होगा, सिर्फ ऐसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग नहीं कर सकती मैं अपनी पूरी लाइफ.

तापसी एक्टर नहीं होती तो क्या होती

तापसी ने बताया, मैं बहुत कुछ बनना चाहती थी, हर साल अलग-अलग, एस्ट्रोनॉट्स भी बनना चाहती थी, मैं डॉक्टर भी बनना चाहती थी, मैं एक साइंटिस्ट भी बनना चाहती थी. मैं एथलीट भी बनना चाहती थी. मैं हर साल अपना प्रोफेशन चेंज करती अगर मैं एक्टर नहीं बनी होती.

 

फ्यूचर में आयपीएल की टीम 

पूछे जाने पर कि स्पोर्ट्स में आपका इतना लगाव है तो क्या आप फ्यूचर में आयपीएल की टीम खरीदना चाहेंगी? इसके जवाब में तापसी ने कहा, आप न एक काम करना इतना भगवान से प्रार्थना करना इतने पैसे आ जाएं मेरे पास. मैं उम्मीद करती हूं कि इसका जवाब मैं हां में ही दूं. मैं चाहती हूं इसका जवाब हां में देना.

श्रीजीत मुखर्जी द्वारा डायरेक्टेड शाबाश मिट्ठू में तापसी पन्नू मिताली राज का किरदार निभा रही हैं. 15 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. थिएटर में आपका स्वागत चौके और छक्कों के साथ होगा.

 

Share Now

\