सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को दिया 'यू' सर्टिफिकेट
बॉलीवुड बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को मंगलवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) से एक अनरिस्ट्रिक्टेड (यू) प्रमाण-पत्र जारी किया गया....
मुंबई: बॉलीवुड बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को मंगलवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) से एक अनरिस्ट्रिक्टेड (यू) प्रमाण-पत्र जारी किया गया. फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार बी ने आईएएनएस से कहा, "हमें पता था कि यही होगा. अंतत: ऐसा ही हुआ."
उमंग ने एक बयान में कहा, "टीम और मुझे पता था कि हमने क्या बनाया है. यह एक सिनेमा है, कोई प्रोपागंडा नहीं और अब सेंसर बोर्ड ने इस बात को सत्यापित कर दिया है, जिसे हम कहते आ रहे हैं."
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक: सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को दिखाई हरी झंडी, रिलीज पर रोक लगाने की याचिका की खारिज
उन्होंने कहा, "11 अप्रैल के लिए बहुत कृतज्ञ और उत्साहित हूं. आशा करता हूं कि दर्शक इस फिल्म का आनंद लेंगे, जो मेरे लिए अबतक की सबसे कठिन फिल रही है." मोदी के जीवन के शुरुआती दिनों से प्रधानमंत्री बनने तक की जीवन यात्रा को दर्शाने वाली फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी, जिस दिन प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.