चौकीदारी करने पर मजबूर हो गए थे अभिनेता सवी सिद्धू, अब बिपाशा बसु की फिल्म में मिला काम

बीते दिनों अभिनेता सवी सिद्धू से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुकें सवी सिद्धू इन दिनों एक चौकीदार की नौकरी कर रहे हैं. उनकी संघर्ष भरी कहानी के बारे में जानकर सभी लोग हैरान रह गए थे.

चौकीदारी करने पर मजबूर हो गए थे अभिनेता सवी सिद्धू, अब बिपाशा बसु की फिल्म में मिला काम
सवी सिद्धू (Photo Credits: Youtube)

बीते दिनों अभिनेता सवी सिद्धू (Savi Sidhu) से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुकें सवी सिद्धू इन दिनों एक चौकीदार की नौकरी कर रहे हैं. उनकी संघर्ष भरी कहानी के बारे में जानकर सभी लोग हैरान रह गए थे. अब बॉलीवुड के कई सितारें उनकी मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने उन्हें अपनी फिल्म 'आदत' (Aadat) में एक रोल के लिए अप्रोच किया है.

मीका सिंह फिल्म 'आदत' को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) अहम भूमिका में है. साथ ही मीका ने उन्हें चौकीदार की नौकरी को छोड़ने को भी कहा है और उन्होंने उन्हें अपनी कंपनी में काम करने का न्योता भी दिया है.

यह भी पढ़ें:-  एक्टर सवि सिद्धू के सपोर्ट में आए अनुराग कश्यप और राजकुमार राव, उनके काम को किया एडमायर

सवी सिद्धू ने इस बारे में बात करते हुए एक अखबार से कहा कि, "मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे इस बात की जानकारी दी कि मीका सिंह मुझे कॉन्टेक्ट करने का प्रयत्न कर रहे हैं. इसके बाद मीका ने मुझे कॉल किया. उन्होंने मुझसे कहा कि अब तुम्हें यह नौकरी नहीं करनी है और तुम मेरे ग्रुप का हिस्सा बन रहे हो. उन्होंने मुझे नए कपड़े और खाना भी दिया. मैं जल्द ही मीका सिंह के साथ काम करना शुरू करूंगा." जब मीका को सवी की कहानी के बारे में पता चला था तब उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, "मैं उन्हें जानता तो नहीं हूं लेकिन मैं उनकी मदद करना चाहूंगा." मीका सिंह उन्हें और रोल्स भी दिलवाने की कोशिश कर रहे हैं.


संबंधित खबरें

Deva Song Bhasad Macha Out: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर 'देवा' का पार्टी एंथम 'भसड़ मचा' हुआ रिलीज, शाहिद का दिखा निराला अंदाज (Watch Video)

Bollywood Actresses Who Became Second Wife: बॉलीवुड की ये मशहूर अभिनेत्रियां बनीं दूसरी पत्नी, विद्या बालन से लेकर रवीना टंडन और करीना कपूर जैसी हीरोइन के नाम हैं शामिल

Bollywood Actresses Who Married Younger Men: प्रियंका चोपड़ा से लेकर ऐश्वर्या राय तक, इन एक्ट्रेसेस ने चुने अपने से छोटे जीवनसाथी

महाकाल के दर्शन करने पहुुंचे एक्‍टर Karan Singh Grover, कहा- 'मेरे डीएनए में कुछ बदलाव आ गया है'

\