Sara Gurpal Hot Pics: बिग बॉस 14 के घर बाहर निकलने के बाद सारा गुरपाल ने कराया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें देखकर रह जाएंगे अचंभित

सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' में हाल ही में पहला एलिमिनेशन हुआ था जहां सारा गुरपाल को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. शो पर तूफानी मेंटर्स के रूप में नजर आ रहे हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें कमजोर कंटेस्टेंट बताया था जिसके बाद उन्हें शो से एलिमिनेट कर दिया गया था.

सारा गुरपाल (Photo Credits: Instagram)

Sara Gurpal Hot Pics: सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' में हाल ही में पहला एलिमिनेशन हुआ था जहां सारा गुरपाल को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. शो पर तूफानी मेंटर्स के रूप में नजर आ रहे हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें कमजोर कंटेस्टेंट बताया था जिसके बाद उन्हें शो से एलिमिनेट कर दिया गया था. अब शो से बाहर आने के आबाद सारा ने अपना बेहद हॉट फोटोशूट कराया है जिसकी बोल्ड पिक्चर्स इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.

सारा इन फोटोज में बेहद सेक्सी अंदाज में पोज करती हुई दिखाई दे रही हैं. लाइट पिंक कलर की ब्रा पहनी हुईं काफी स्टाइलिश अंदाज में पोज करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनकी इन ग्लैमरस फोटोज को को डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14 Sara Gurpal Pics: सारा गुरपाल मेडिकल कारणों के चलते हुई हैं एलिमिनेट? ये Viral फोटोज से उठे सवाल

गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में टास्क परफॉर्म करने के दौरान सारा की आंखों में निक्की तंबोली के नाखून लग गए थे. सारा की फोटोज भी वायरल हुई थी जिसमें देखा गया था उनकी आंखों में चोट लगी है और बताया गया कि वो अपना ट्रीटमेंट करा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14 Sara Gurpal Evicted: सारा गुरपाल को बेघर करके सीनियर्स ने की है नाइंसाफी- भड़के फैंस ने ट्विटर पर लगाया आरोप

शो में सारा ने काफी बढ़िया परफॉर्म किया था जिसके बावजूद उन्हें बेघर कर दिया गया था. शो से सारा के एलिमिनेशन को लेकर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी विरोध जताया तथा सिद्धार्थ शुक्ला की काफी आलोचना भी की.

Share Now

\