Sanjay Dutt Spotted At Airport: बच्चों से मिलने दुबई पहुंचे संजय दत्त और मान्यता? कैंसर का करा रहें है इलाज

संजय और मान्यता अपने बच्चों से मिलने के लिए एक प्राइवेट चार्टेड फ्लाइट से दुबई के लिए रवाना हो गए. दरअसल संजय दत्त के जुड़वां बच्चे शहरान और इकरा दुबई में ही रह रहें है ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर रहें हैं.

Sanjay Dutt Spotted At Airport: बच्चों से मिलने दुबई पहुंचे संजय दत्त और मान्यता? कैंसर का करा रहें है इलाज
संजय दत्त (Image Credit: Yogen Shah)

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt)  इन दिनों कैंसर का इलाज करा रहें हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता अडवांस स्टेज के कैंसर से जंग लड़ रहें हैं. जिसके इलाज के लिए वो अमेरिका (America) जाने की प्लानिंग कर रहें हैं. हालांकि मुंबई में संजय दत्त अपनी पहली कीमोथेरेपी करा चुके हैं. इस बीच आज संजय दत्त को उनकी पत्नी मान्यता के मुंबई एअरपोर्ट (Mumbai Airport) पर स्पॉट किया गया. जिसके बाद से उनके इस ट्रिप को लेकर सवाल उठने लगे. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक संजय और मान्यता अपने बच्चों से मिलने के लिए एक प्राइवेट चार्टेड फ्लाइट से दुबई के लिए रवाना हो गए. दरअसल संजय दत्त के जुड़वां बच्चे शहरान और इकरा दुबई में ही रह रहें है ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर रहें हैं.

सोर्स ने पोर्टल को बताया कि संजय दत्त काफी अच्छा कर रहें हैं. वो एक हफ्ते और 10 दिन में दोबारा मुंबई लौट आयेंगे. वो सिर्फ अपने जुड़वां बच्चों से मिलने दुबई पहुंचे हैं. जिसके बाद वो सिटी दोबारा लौट आयेंगे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की कई फ़िल्में जहां रिलीज के लिए तैयार हैं वहीं कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी होने में अभी वक़्त है. भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया और तोरबाज की शूटिंग जहां पूरी हो चुकी है वहीं शमशेरा, पृथ्वीराज और KGF 2 की शूटिंग होनी बाकी है.


संबंधित खबरें

रणवीर सिंह का आदित्य धर की फिल्म ‘Dhurandhar’ से फर्स्ट लुक हुआ लीक, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी प्रमुख भूमिकाओं में आएंगे नजर (View Pics)

Vaastav 3: ‘वास्तव 3’ की तैयारी में जुटे संजय दत्त और महेश मांजरेकर, आइकॉनिक गैंगस्टर ड्रामा की जल्द हो सकती है वापसी

Sanjay Dutt Shares Picture with Dhirendra Shastri: संजय दत्त ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ साझा की तस्वीर, कहा- परिवार जैसे हैं गुरुजी, आशीर्वाद के लिए जताया आभार (View Pic)

Viraj Ghelani On Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' में काम करना सबसे खराब अनुभव, मशहूर कंटेंट क्रिएटर विराज घेलानी का खुलासा

\