Sanjay Dutt discharged from Lilavati Hospital: संजय दत्त को लीलावती अस्पताल से मिली छुट्टी, सांस लेने में दिक्कत के चलते हुए थे भर्ती

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 8 अगस्त, शनिवार की रात को खबर आई थी कि संजय दत्त को सांस लेने में दिक्कत के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद अब खबर आई है कि संजय को अस्पताल से छुट्टी दे गई है.

संजय दत्त (Photo Credits: Twitter)

Sanjay Dutt discharged from Lilavati Hospital: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 8 अगस्त, शनिवार की रात को खबर आई थी कि संजय दत्त को सांस लेने में दिक्कत के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद अब खबर आई है कि संजय को अस्पताल से छुट्टी दे गई है. संदेह जताया जा रहा था कि संजय दत्त कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं जिसके बाद उनका टेस्ट कराया गया.

टेस्ट कराने पर पता चला कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव (Corona Report Negative) आई है. संजय दत्त ने ट्वीट करके अपने फैंस को जानकारी दी थी कि वो अस्पताल में भर्ती हैं. इसी के साथ उन्होंने आश्वासन दिया था कि वो एक-दो दिन में अस्पताल से घर लौट आएंगे.

ये भी पढ़ें: Sanjay Dutt Health Update: संजय दत्त के स्वास्थ को लेकर आई बड़ी अपडेट, ICU से जनरल वार्ड में किए गए शिफ्ट

आपको बता दें कि हाल ही में अभिषेक बच्चन भी कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं. बच्चन परिवार के सभी सदस्य नानावटी अस्पताल में अपना ट्रीटमेंट कराने के बाद कोरोना नेगेटिव पाए गए. बात करें संजय दत्त की तो उनके अस्पताल में एडमिट होने की खबर मिलने के बाद फैंस काफी परेशान थे और उनके जल्द घर लौटने का इंतजार कर रहे थे.

बात करें फिल्मों की तो संजय जल्द ही 'सड़क 2' में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगे. महेश भट्ट द्वारा निर्देशित ये फिल्म 28 अगस्त, 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर रिलीज की जाएगी.

Share Now

\