Samuel Miranda Detained by NCB: सैमुएल मिरांडा को नारकोटिक्स विभाग ने लिया हिरासत में, रिया चक्रवर्ती के घर भी की छापेमारी
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स विभाग की टीम ने आज सैमुएल मिरांडा को हिरासत में लिया है. नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट, 1985 (एनडीपीएस) के थाट सैमुएल को आज हिरासत में लिया गया है.
Samuel Miranda Detained by NCB: सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स विभाग की टीम ने आज सैमुएल मिरांडा को हिरासत में लिया है. नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट, 1985 (एनडीपीएस) के तहत सैमुएल को आज हिरासत में लिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि ड्रग्स पेडलिंग और इससे जुड़ी अन्य बातों को लेकर आज एनसीबी की टीम सैमुएल से पूछताछ कर सकती है. इसी के चलते आज उन्हें हिरासत में लिया गया है.
नारकोटिक्स विभाग की टीम ने आज सुबह सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और सैमुएल मिरांडा के घर पर छापेमारी की. इसके लिए नारकोटिक्स की दो अलग टीम ने दोनों के घर पर रेड किया. इस दौरान मुंबई पुलिस के अफसर भी वहां मौजूद थे.
सुशांत केस में ड्रग्स एंगल (Drugs Angle) की बता सामने आने के बाद नारकोटिक्स विभाग हरकत में आई थी और इस मामले में छानबीन शुरू कर दी. हाल ही में इसे लेकर मुंबई से एक ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस व्यक्ति ने नशीली पदार्थ की लेन-देन को लेकर रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती संग संबंध के संकेत दिए थे.
आपको बता दें कि सुशांत मामले में सीबीआई जांच में जुटी हुई है और लगातार रिया, उनके पिता, भाई शोविक, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिटानी समेत अन्य लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है.