Salman Khan's Radhe Leaked Controversy: 'राधे' की पायरेसी के खिलाफ सलमान खान की मैनेजर ने मुंबई पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मैनेजर ने फिल्म 'राधे' की लीक्ड कॉपी के अवैध वितरण और पायरेसी के खिलाफ मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत मुंबई के बीकेसी स्थित साइबर डिपार्टमेंट में दर्ज की गई है.
Salman Khan's Radhe Leaked Controversy: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मैनेजर ने फिल्म 'राधे' की लीक्ड कॉपी के अवैध वितरण और पायरेसी के खिलाफ मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत मुंबई के बीकेसी स्थित साइबर डिपार्टमेंट में दर्ज की गई है. 13 मई को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को टेलीग्राम, व्हाट्सएप समेत अन्य अवैध पायरेसी वेबसाइट्स पर लीक कर दिया गया.
इस बात से नाराज सलमान खान और उनकी टीम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की पहल की है. अब साइबर क्राइम सेल इन वेबसाइट्स को ट्रैक करने में जुटी हुई है जहां से ये फिल्म इंटरनेट पर लीक हुई है. लोग राधे को इन वबसाइट्स से फ्री डाउनलोड (Radhe Movie Free Download) करके देख रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. अपनी लिखित शिकायत में जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज ने कहा कि साइबर सेल इस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिल्म की पायरेटेड कॉपी व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर फैलाई जा रही है.
गौरतलब है कि पायरेसी से नाराज सलमान खान ने चेतावनी देते हुए ट्वीट कर शनिवार को कहा था, "हमने आपको 249 रूपये के पर व्यू के बेहद कम दाम में राधे देखने का मौका दिया और इसके बावजूद पायरेसी साइट्स फिल्म को अवैध रूप से दिखा रहे हैं जोकि बड़ा जुर्म है. साइबर सेल इस मामले में अवैध साइट्स के खिलाफ एक्शन ले रही है. कृपया इसमें भाग न लें वरना आप पर भी कार्रवाई की जा सकती है. कृपया इस बात को समझे अन्यथा आप साइबर सेल के साथ मुसीबत में पड़ सकते हैं."
साइबर सेल की डीसीपी रश्मि करंदीकर ने कहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म की रिलीज के बाद इसके लीक किये जाने को लेकर उन्हें शिकायत मिली है. इस मामले में जांच शुरू कर दगे है और पायरेसी करने की सोर्स वेबसाइट्स पर शिकंजा कसने की तैयारी जारी है.